July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*

मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*

आज दिनांक 01.07.2025 को विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन दोपहर 11.00 बजे मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।
कंचन सिंह फौजी, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जनपद- मीरजापुर द्वारा अहरौरा बांध के गरई प्रणाली के सुलिश का फाटक का निर्माण चल रहा है जिसमें एक फाटक का निर्माण हो चुका है परंतु अभी दूसरा फाटक नहीं बना है अति शीघ्र निर्माण कराया जाए व अहरौरा बांध के मेन कैनाल का मुख्य गेट लिकेज है उसका भी निर्माण कराया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत नरायणपुर से इमिलिया चट्टी मार्ग अभी हाल में ही बना है कि जगह-जगह सड़क में गड्ढे बन रहे है और गिट्यिा उखड़ रही है उसकी गुणवत्ता की जांच करा कर निर्माण कराया जाए। साथ ही बताया गया कि जमुई में रेलवे अंडर पुल के नीचे और नकहरा (भग्गल की मड़ई) रेलवे अंडर पुल के नीचे पानी भरा है, तहसील मुख्यालय और ढाब क्षेत्र के गावों में जाने का मुख्य मार्ग है जिससे तहसील और गांवों जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पानी भरा होने के कारण अधिकतर गाड़ियां पुल में फंस जा रही है मोटर साइकिल से लोग गिर जा रहे है, पानी निकालने की समुचित व्यवस्था किया जाए या रेलवे पर ऊपरगामी पुल का निर्माण कराया जाए। सदर तहसील अन्तर्गत हरई माइनर पर झाल नम्बर 3 पर नाली पर कुलाबा नहीं लगा है कुलाबा लगाकर नाली की खुदाई कराई जाए और टूटे हुए माइनर का निर्माण कराया जाए।
श्याम लाल मौर्य, अध्यक्ष तहसील सदर, मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि टांडाफाल इटवा से जाने वाला मार्ग कविलिसपुर के पास यादव बस्ती के निकट सड़क 5 फीट तक धस गया है जो कि जूनियर हाईस्कूल अमोई के बालिकाओं को साइकिल से आने जाने में कठिनाई व कपड़े खराब हो जाते है। सदर तहसील में किसानों को इन्तखाब लेने के लिए 5 विकासखण्ड व शहर के लोग आते जिससे किसानों की दो दिनों तक आना पड़ता है। भीड़ बहुत ज्यादा होती है, कृपया एक काउण्टर बढ़ाया जाए जिससे किसानों को इन्तखाब लेने में आसानी हो सके।
कृषक राम महाल सिंह पटेल द्वारा अवगत कराया गया है बाण सागर का जो नहर द्वारा पानी जरगो जलाशय के लिए आता है। उस नहर से मात्र ढेकवा बांध की दूरी 500 मीटर है अगर बाण सागर को ढेकवा बांध से जोड़ दिया जाए तो वहाँ के किसान पानी से तृप्त हो जायेंगे।
कृषक अरूण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि लालगंज से कलवारी सम्पर्क मार्ग से लालगंज ओवर ब्रिज के पास एन.एच.आई. द्वारा जो नाली निर्माण कराया गया था वो धस गयी है और उसी जगह रोड भी ध्वस्त हो गयी है। जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है। ग्राम पंचायत रामपुर कामता प्रसाद में यू0पी0 सिडको द्वारा जो नाली निर्माण कराया गया वह शासन के पैसे का ब्लाक से लेकर ठेकेदार द्वारा बन्दर बांट किया गया है और पूर्व किसान दिवस में फर्जी तरीके से जांच कर इंटों की क्वालिटी व नाली की गुणवत्ता सही बतायी है। जिससे हम ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। हम लोग चाहते है कि जिले स्तर से उस नाली की जांच कराकर घटिया क्वालिटी की पहचान हो सके। साथ ही रामपुर कामता प्रसाद में बिजली विभाग के घोर लापरवाही व उदासीसनता के कारण जो विद्युतीकरण पूरे गांव में किया गया है वो बिजली लालगंज पावर हाउस से सप्लाई की जाती है और बिजली पोल ग्रामीण बस्ती से होकर बांस व बगीचे के बीच से होकर जाती है जिससे आये दिन बिजली की समस्या बनी रहती है। उक्त बिजली पोल कठवार गांव से बाणसागर नहर की पटरी से पोल लगवाकर रामपुर कामता गांव में बिजल सप्लाई किया जाए, जिससे ग्रामीण बिजली का लाभ उठा सके।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.