मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर 06 जून 24*उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत राजीव कुमार मौर्य को जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या की गई है*
उतर प्रदेश जनपद मीरजापुर थाना लालगंज के अंतर्गत आज दिनांक 05/6/2024 समय 1:00 बजे के आसपास दोहपर थाना लालगंज क्षेत्र के पतुलकी गांव के पास बाइक सें लालगंज ब्लॉक जाते समय पतुलकी के पास चार पहिया वाहन नें पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए भाग गई और वही पंचायत मित्र राजीव कुमार मौर्य उम्र 38 वर्ष पुत्र राम किसुन मौर्य निवासी लहंगपुर नेवादा ,ग्राम कलवारी खुर्द की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस डेड बॉडी भेजा गया
मृतक के परिवार का मोबाइल नंबर+91 97921 57430

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे