October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर 01 जुलाई 24*पीएमश्री कंपोजिट रानी कर्णवती उच्च प्रथमिक विद्यालय बच्चों का तिलक लगाकर फूल फूल देकरकिया गया स्वागत*

मिर्जापुर 01 जुलाई 24*पीएमश्री कंपोजिट रानी कर्णवती उच्च प्रथमिक विद्यालय बच्चों का तिलक लगाकर फूल फूल देकरकिया गया स्वागत*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर 01 जुलाई 24*पीएमश्री कंपोजिट रानी कर्णवती उच्च प्रथमिक विद्यालय बच्चों का तिलक लगाकर फूल फूल देकरकिया गया स्वागत*

आज 1 जुलाई 2024 को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए विद्यालय खुल गए। बच्चों एवं अभिभावकों में विद्यालय खुलने को लेकर उत्सुकता दिखी। नवप्रवेशी बच्चे भी आज पहली बार विद्यालय में आकर प्रसन्न हुए। विद्यालयों में बच्चों के स्वागत की तैयारी की गई थी पी एम श्री कंपोजिट रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय , नगर पालिका में में इसका नेतृत्व एस एम सी सदस्यों एवं माता समूह ने के साथ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्री मती मधुरिमा तिवारी शिक्षक जैनेंद्र ,सुमन ,मंजुलाने आगन्तुक बच्चो अभिभावकों का भी स्वागत किया गया।
बच्चों का स्वागत टिका लगाकर फूल और गुब्बारा देकर किया गया तथा मिष्ठान भी वितरित किया गया। विद्यालय में प्रवेश करते समय बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

Taza Khabar