मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर6सितम्बर24*एलार्म एफिसिएन्सी रेस /रायफल शूटिंग* प्रतियोगिताओं का आज हुआ *समापन
l
🥇🥈🥉 *विषय*-39वीं वाहिनीं पीएसी मिर्ज़ापुर में *51वी अन्तर वाहिनीं एलार्म एफिसिएन्सी रेस /रायफल शूटिंग* प्रतियोगिताओं का आज हुआ *समापन* ।🥇🥈🥉
*महोदय* ,
दिनांक: 03 *सितंबर * 2024 से 06 *सितंबर * 2024 तक चलने वाले पूर्वी जोन की *50वीं अन्तर-वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस /रायफल शूटिंग प्रतियोगिता-2024* का *समापन* मुख्य अतिथि सेनानायक 36वी वाहिनी पी ए सी अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा 39 वी वाहिनीं पीएसी के परेड ग्राउण्ड में किया गया।इस प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की 04वीं वाहिनी प्रयागराज,12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर , 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी, 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, *मेजबान* 39वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज तथा 48वी वाहिनी पीएससी सोनभद्र के लगभग 250खिलाड़ी प्रतिभाग किए ।
पीएसी पूर्वी जोन की समस्त ‘टीम मैनेजर्स’ से *मुख्य अतिथि महोदय* द्वारा परिचय प्राप्त किया गया, ‘नीट आफ मार्शल/सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से ‘मार्च पास्ट’ की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ संपन्न कराई गई। टीमों के मार्च पास्ट द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।
एवं पूर्वी जोन की 51वीं अन्तर-वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस /रायफल शूटिंग प्रतियोगिता-2024 में 1=रायफल शूटिंग पुरानी स्पर्धा, रायफल बिगबोर थ्री/प्रोन पोजीशन में 04वी वाहिनी प्रथम, 39वी वाहिनी द्वितीय, 04वी वाहिनी तृतीय 2=का रबाईन शूटिंग नेशनल पैटर्न नई स्पर्धा में 39वी वाहिनी प्रथम, 20वी वाहिनी द्वितीय, 12वी वाहिनी तृतीय 3=रायफल शूटिंग शूटिंग पुरानी स्पर्धा में 39वी वाहिनी प्रथम, 20वी वाहिनी द्वितीय, 36वी वाहिनी तृतीय व रीवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता में 20वी वाहिनी प्रथम, 39वी वाहिनी द्वितीय, 12वी वाहिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया! *कार्बाइन शूटिंग,* *एलार्म एफिसियेंसी रेस, रायफल शूटिंग पुरानी स्पर्धा, रायफल नेशनल पैटर्न बिगबोर प्रतियोगिता में चल बैजन्ती विजेता *मेजबान 39वी वाहिनीं पीएसी मिर्ज़ापुर और पिस्टल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता -2024 की *चल बैजन्ती विजेत *20वी वाहिनीं आजमगढ़ रही ।। प्रतियोगिताएं में *प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय* स्थान प्राप्त करने बाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमो को *मुख्य अतिथि महोदय* द्वारा शिल्ड प्रदान किया गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में 09 एमएम कार्बाइन के *सर्वोच्च लक्ष्य भेदक* मुख्य आरक्षी – मनोज कुमार 39वी वाहिनी मिर्ज़ापुर एवं 09 एमएम पिस्टल के *सर्वोच्च लक्ष्य भेदक* आ0चालक- *चंद्रेश धर द्विवेदी* 20 वी वाहिनीं पीएसी आजमगढ़ रहे । सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा हौसला अफजाई किया गया। आयोजन सचिव/मुझ सेनानायक द्वारा मुख्य महोदय को मोमेंटो देकर उनका आभार प्रगट किया गया।
और अंत मे मुख्य अतिथि *पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय* द्वारा द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के *समापन* की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता *समापन* के अवसर पर वाहिनीं चिकित्साधिकारी राजीव कुमार, सहायक सेनानायक परमानन्द पांडेय,शिविरपाल नलिन प्रसाद, दलनायक अरविन्द कुमार, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह, एवं अन्यत्र वाहिनीं से आए हुए अधिकारी/कर्मचारी गण एवं वाहिनीं में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
*आ0विनय कुमार जी शाखा 39 वी वाहिनीं पीएसी मिर्ज़ापुर।*
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,