मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर4सितम्बर24* एलार्म एफिसिएन्सी रेस /रायफल शूटिंग* प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
दिनांक-03-09-2024 से दिनांक -06-09-2024 तक चलने बाली पी ए सी पूर्वी जोन की 51वीं अन्तर-वाहिनी एलार्म एफिसिएन्सी रेस /रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में पीएसी पूर्वी जोन की 04वीं वाहिनी प्रयागराज,12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर , 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी, 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी, 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर, *मेजबान* 39वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज तथा 48वी वाहिनी पीएससी सोनभद्र के लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं ।
*आज दिनांक -04-09-2024 को दूसरे दिन फायरिंग वट बड़गावा चुनार मिर्ज़ापुर में 9 एम. एम. करबाईन शुटिंग स्पर्धा में 20वी वाहिनी पी ए सी आजमगढ़ ने प्रथम स्थान मेजबान 39वी वाहिनी पी ए सी मिर्ज़ापुर ने द्वितीय स्थान , 12 वी वाहिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आ 0विनय कुमार शाखा 39वी वाहिनी पी ए सी मिर्ज़ापुर.
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।