October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्ज़ापुर27अगस्त24* विकास व सड़को के चैड़ीकरण के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर की गयी चर्चा*

मिर्ज़ापुर27अगस्त24* विकास व सड़को के चैड़ीकरण के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर की गयी चर्चा*

मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्ज़ापुर27अगस्त24* विकास व सड़को के चैड़ीकरण के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर की गयी चर्चा*

 

मीरजापुर 27 अगस्त 2024- विन्ध्याचल क्षेत्र के विकास के द्वितीय फेज के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यो के दृष्टिगत कालीखोह, अष्टभुजा व विन्ध्याचल मार्ग पर प्रभावित होने वाले व्यक्तियों के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में पटंेगरा नाला से जायसवाल धर्मशाला होते हुए सुलभ शौचालय तक एवं कालीखोह व अष्टभुजा की तरफ जाने वाले मार्ग पर मुख्य गेट तथा तीनों मन्दिरो के प्रमुख मार्गो/स्थलों पर शौचालय, पार्किंग, पेयजल आदि कार्यो के कराए जाने पर चर्चा की गयी तथा इस क्षेत्र में आने वाले प्रभावित व्यक्तियों से उनके मुआवजा उपलब्ध कराने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन लोगो के द्वारा आपत्तियों को सुनते हुए जिलाधिकारी द्वारा निराकरण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मार्गो के चैड़ीकरण, प्राइवेट बस अड्डा एवं सरकारी बस अड्डा बनाए जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के भूमि को सर्किल रेट के चार गुना तथा शहरी क्षेत्रो में सर्किल रेट

Taza Khabar