मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर27अगस्त24*विंध्याचल के पवन बरनवाल के सुपुत्र अमन बरनवाल का जियो-बीपी कंपनी में “नेटवर्क डेवलपमेंट मैनेजर” पोस्ट पर चयन*
ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट चेन्नई से PGDM के बेहद ही महत्वपूर्ण कोर्स पूर्ण करने के उपरांत विंध्याचल कोतवाली रोड के निवासी पवन बरनवाल के पुत्र अमन बरनवाल का चयन जिओ बीपी कंपनी में नेटवर्क डेवलपमेंट मैनेजर की पोस्ट पर हुआ। पूरे विश्व में जिओ बीपी के द्वारा जो पेट्रोल पंप खोले जा रहे हैं आपका चयन इस कंपनी में हुआ है तथा आपको प्रयागराज वाराणसी मिर्जापुर भदोही ऐसे काशी क्षेत्र के कई जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। अमन बरनवाल बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थे और माता-पिता के आशीर्वाद से और अपनी लगन से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
इस सफलता के लिए इंजीनियर विवेक बरनवाल रोहित त्रिपाठी रमन बरनवाल रत्नेश बरनवाल गिरीश चंद्र बरनवाल आशुतोष बरनवाल प्रदीप मिश्रा आदि ने पिता पवन बरनवाल एवं अमन बरनवाल को बहुत-बहुत बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
ई० विवेक बरनवाल
संरक्षक
बरनवाल सेवा समिति मीरजापुर
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।