October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्ज़ापुर : 30 जुलाई 2024* सिविल डिप्लोमा इंजीo संघ का कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*

मिर्ज़ापुर : 30 जुलाई 2024* सिविल डिप्लोमा इंजीo संघ का कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*

मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्ज़ापुर : 30 जुलाई 2024* सिविल डिप्लोमा इंजीo संघ का कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन*

सिविल डिप्लोमा इंजी० संघ, उ०प्र०, लखनऊ के आवाहन पर सिविल डिप्लोमा इंजीo संघ जनपद – मीरजापुर जनपद के सभी सदस्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सिंचाई विभाग के सभी खण्डों के सदस्य शामिल हुए। यह धरना प्रमुख अभियन्ता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के विरूद्ध आयोजित किया गया। प्रमुख अभियन्ता, परियोजना जू०इं०. के सभी सेवा सम्बन्धी मामले को लगभग एक वर्ष से अधिक लंबित रखे हुए है। जैसे जू०ई० से सहायक अभियन्ता पद पर पदोन्नति स्थायीकरण, जू०इं० की वरिष्ठता, जू०ई० को राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान किया जाना, नहरों का देखरेख हेतु मेठ एवं बेलदार की व्यवस्था नहीं करता, पूर्व विभाग को सेवा जोड़ने एवं वेतन संरक्षण के प्रकरण, विकलांगता दर्ज किया जाना, वार्ता, शासन के मंशा के विपरीत गलत सूची तैयार कर स्थानान्तरण में उत्पीड़न किया जाना भण्डार एवं संयंत्र सामग्रियों का भौतिक सत्यापन करना, इत्यादि छोटी-छोटी समस्याओं का हल न करके, जिससे उ०प्र० सरकार की छवि खराब हो रही है, साथ ही बाँदा जनपद में कार्यरत जू०इं० श्री विकास कुमार को राजकीय दायित्वों का निर्वहन करते नहर कोठी पर 25.06.2024 को असामयिक मृत्यु हो गयी थी, जिसकी जॉच कराकर दोषियों को सजा एवं परिवार को पेंशन सहित अन्य देयकों का भुगतान तथा समस्त कार्मियों के जान माल की सुरक्षा किया जाना इत्यादि प्रमुख मांग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार जनपद अध्यक्ष सि०डि०इं०संघ, जनपद मीरजापुर ने किया। प्रमुख वक्ताओं में इं० राजेश पाण्डेय, विनोद तिवारी जिलाध्यक्ष, रा०कर्म0संयुक्त परिषद, डी०एन० प्रसाद विश्वकर्मा मण्डल संरक्षक, शैलेश यादव मण्डल अध्यक्ष, उ०प्र० डिοइं० महासंघ, सुरेश सिंह मण्डल सचिव उ०प्र०डि०इंजी०महासंघ, एस०एन०प्रसाद मण्डल अध्यक्ष, सि०डि०इं०. संघ, विन्ध्याचल, मीरजापुर तथा कमलेश, धर्मराज, ओम प्रकाश राय, अजय प्रजापति, संदीप, हेमन्त, चन्द्रशेखर चौहान, सुरेन्द्र मौर्य, मनोज यादव, रंजीत, कमल अग्रहरि, ऋषि त्यागी, विजय चौहान, अजीत यादव, शहनवाज, संतोष पाण्डेय, पंकज पाल, प्रियंका साहू, जितेन्द्र चौरसिया, विनीत पाठक, शशि कुमार बिन्द, शहंशाह खाँ, रविन्द्र शर्मा, सम्पूर्णानंद, हरेन्द्र प्रजापति, कृष्ण कुमार पाल इत्यादि जू०इं० उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन जनपद सचिव सि०डि०इं०संघ, इं० नरसिंह मौर्य ने किया। अन्त में 22 बिन्दुओं के समस्याओं से सम्बन्धित तथा विकास कुमार जू०ई० को हत्या के सम्बन्ध में, जिलाधिकारी के माध्यम से सिंचाई मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।