मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर : 29 जुलाई 2024
*विकासखंड कोन के ग्राम सभा सारी पट्टी में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया*
भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प HEW के अंतर्गत 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. आज दिनांक 29.07.2024 को शासन के मंशानुरूप “100 days compaigns” जिलाधिकारी महोदया के आदेश के अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में विकासखंड कोन के ग्राम सभा सारी पट्टी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महोदय श्री विनय आर्य जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में बालक, बालिकाओं, महिलाओं व पुरुषों को सातवें सप्ताह की थीम सामुदायिक भागीदारी के बारे में बताते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा सभी योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टाफ सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन, घरेलू हिंसा एवं हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी श्री राम जी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश कुमार राय जिला प्रोबेशन कार्यालय से बाल संरक्षण अधिकारी श्री पंकज शर्मा,वन स्टाफ सेंटर से श्रीमती प्रियंका सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती शबनम खातून, प्रधानाध्यापक श्री शमीम अहमद खान, सहायक अध्यापक श्री योगेश चंद्र मिश्र, सहायक अध्यापक श्री विनोद कुमार सिंह, सहायक अध्यापक श्री अरुण कुमार ,अनुदेशक श्रीमती ममता कुमारी, पशुधन प्रसाद अधिकारी श्री रत्नेश तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री दीपक श्रीवास्तव श्री जयप्रकाश सरोज श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, आशा, आंगनबाड़ी, सहायिका, स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप