मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर : 27 अगस्त 2024 *शास्त्री ब्रिज से विन्ध्याचल के लिए लिंक रोड हेतु नगर विधायक व जिलाधिकारी ने किया मौके का निरीक्षण*
मीरजापुर 27 अगस्त 2024- जान्हवी तिराहा पर भीड़ को कम करने एवं यातायात सुविधा को सूदृढ़ बनाने के दृष्टिगत शास्त्री ब्रिज पर विन्ध्याचल की तरफ लिंक रोड/सर्विस रोड बनाए जाने हेतु मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मा0 विधायक नगर श्री मिश्र ने जिलाधिकारी को बताया कि चील्ह तिराहे की तरफ से नगर की तरफ आने पर शास्त्री ब्रिज पार करने के बाद दाहिने हाथ पर एक पतली मार्ग विन्ध्याचल की तरफ जाकर मितली है, जहां पर लगभग 15 से 20 फीट सरकारी जमीन खाली है जिस पर विन्ध्याचल की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों को शास्त्री ब्रिज पर जाने के लिए मार्ग बनाए जाने से जान्हवी तिराहे पर काफी भीड़ का भार कम हो सकता हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर मुआयना कर लोक निर्माण विभाग व अधिकारी अधिकारी नगर पालिका को निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
नई दिल्ली20जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
महाकुम्भनगर19जनवरी25*रूस और यूक्रेन से आई महिला सैलानियों ने महाकुम्भ की व्यवस्था को सराहा
जोधपुर19जनवरी25* वार्ड नं 53 उत्तर में नहर मरम्मत कवरिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।