मिर्ज़ापुर 18दिसम्बर 25*मीरजापुर आज दिन भर की 30 ख़बरें*
1
ब्रेक फेल होने से मार्बल लदा ट्रक आगे चल रहे हाइवा में टकराया,चालक गंभीर रूप से घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर मशीन की मदद से ट्रक केबिन में फंसे घायल चालक को निकलवाया बाहर
ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवहट गांव में गुरुवार भोर में साढ़े चार बजे के करीब मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं खलासी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद आगे चल रहा हाइवा मौके से भाग निकला।राजस्थान के अलवर से मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के छोटका मोड़ घुमान के आगे देवहट गांव में पहुंचा तो अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से जा टकराया।ट्रक में सवार 28 वर्षीय चालक जुनैद निवासी चोखरी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 30 वर्षीय खलासी इरफान निवासी ककरौली जिला अलवर राजस्थान को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय व सुभाष यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर मशीन से ट्रक का केबिन कटवाकर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा 108 के चालक दिलीप यादव व ईएमटी आशीष यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को सीएचसी लालगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चालक के पैर में गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि राजस्थान से मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रक का ड्रमंडगंज घाटी के नीचे देवहट गांव अचानक ब्रेक फेल हो गया। ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से टकरा गया।हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकलवाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।खलासी को मामूली चोटें आई हैं हालत सामान्य है।
2
चित्र 2
धान क्रय केंद्र गलरा खूटहा पर दलाली के लिए रखा गया है प्राइवेट आदमी
धान क्रय केंद्र पर लगाया गया है प्राइवेट दलाल
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के गलरा खुटहा धान क्रय केन्द्र पर पहले सरकारी समिति का दलाल अकाउंटेंट रखा गया है दोबारा अकाउंटेंट के द्वारा एक और दलाल को सम्मिलित किया गया किसानों ने जब अकाउंटेंट से पूछना शुरू किया कि प्राइवेट आदमी को क्यों रखा गया है तो अकाउंटेंट के द्वारा बताया गया कि उसकी नियुक्ति सरकारी समिति के द्वारा किया गया है किसानों ने कहा कि बिना समिति की बैठक किए ही कैसे नियुक्ति किया गया। धान क्रय केंद्र पर प्राइवेट दलाल के द्वारा किसानों से प्रति कुंतल पहले तो 50 नही ₹100 कुंतल का मांग किया जाता है तब कराया जाता है तौल तमाम किसानों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि प्राइवेट दलालों को रखकर सिर्फ धान क्रय केंद्र पर वसूली कराया जा रहा है जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कई एक बार सक्षम अधिकारियों के यहां भी धान क्रय केंद्र को लेकर किसानों के द्वारा शिकायत किया गया उप जिला अधिकारी लालगंज के यहां भी कई एक बार शिकायत किया गया लेकिन दलालों के ऊपर नहीं पड़ा कोई फर्क अभी भी दलाल अपना दलाली करने में जुटे हुए हैं इस संबंध में धान क्रय केंद्र प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं उठा धान क्रय केंद्र प्रभारी का फोन।
3
चित्र 3
नशा एक सामाजिक अभिशाप है – प्रोफेसर माधवी शुक्ला
चुनार, मीरजापुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त विषय पर संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है, आधुनिकता के भौतिकतावादी युग में युवा इसमें भ्रमित होकर एवं फैशन के रूप में अपना रहे हैं, यह अत्यंत चिंताजनक विषय है। इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है।
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्र -छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जिसमें चांदनी एवं प्रियंका सिंह को प्रथम, प्रियांशी पाण्डेय एवं कशिश मौर्या को द्वितीय स्थान , वर्षा सोनी, प्रियांशी एवं अंजली को तृतीय स्थान,खुशबू यादव, ऋतु यादव एवं स्वाति को सांत्वना पुरस्कार मिला।डॉ रजनीश,डॉ दीप नारायण एवं डॉ अदिती सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ चंदन शाहू, डॉ अवधेश सिंह यादव,डॉ अरविंद कुमार,डॉ शेफालिका राय,डॉ नलिनी सिंह,डॉ रीता मिश्रा,डॉ शिखा तिवारी,डॉ मंजुला शुक्ला ,डॉ विद्या सिंह , धर्मचंद सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
4
चित्र 4
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे ने किया नामांकन
मीरजापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्जापुर के आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे ने गुरुवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान अधिवक्ताओं में उत्साह और व्यापक समर्थन देखने को मिला।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 23 दिसंबर 2025 को संपन्न होना सुनिश्चित है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 22 दिसंबर 2025 को टेंडर वोट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि 23 दिसंबर को सभी अधिवक्ता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नामांकन के समय वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे के साथ अधिवक्ताओं का एक विशाल समूह मौजूद रहा। इस दौरान उन्हें न केवल वरिष्ठ अधिवक्ताओं बल्कि युवा अधिवक्ताओं का भी भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। अधिवक्ताओं का कहना है कि उमाकांत पांडे लंबे समय से बार और अधिवक्ता हितों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे हैं।
चुनाव में अधिवक्ता भाइयों की समस्याएं, आवश्यक सुविधाओं का विस्तार तथा बीमार चल रहे अधिवक्ता साथियों के हितों की रक्षा प्रमुख मुद्दे बताए जा रहे हैं। समर्थकों का मानना है कि उमाकांत पांडे के अनुभव, वरिष्ठता और नेतृत्व क्षमता से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
नामांकन के बाद अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है और आने वाले दिनों में चुनावी माहौल और अधिक तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
नामांकन के अवसर पर बैकुंठ नाथ त्रिपाठी, रामकृष्ण द्विवेदी, संजय उपाध्याय, राजकुमार पांडे, बिहारी सिंह, गंगा यादव, लालजी सिंह, किसान आनंद शुक्ला, प्रेम प्रकाश पांडे, गया पांडे, अवनीश पांडे, डॉ. हौसला प्रसाद द्विवेदी कृपा शंकर तिवारी, प्रेम शंकर श्रीवास्तव , साबिर अली,राजेंद्र नाथ पाठक, राजकुमार पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं का वृहद समूह रहा उपस्थित।
5
चित्र 5
लोकतंत्र और मनरेगा जैसे योजना को खत्म करना चाहती है बीजेपी सरकार
मीरजापुर । गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के लोग एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए बीजेपी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकल रहे थे
तभी पुलिस प्रशासन के द्वारा रोकने लेने का काम किया गया श्री पाठक ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र विरोधी सरकार है
प्रदर्शन करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा हैं श्री चौधरी ने कहा कि मनरेगा जैसे योजनाओं को खत्म करने का काम कर रही है बीजेपी जनता की तमाम समस्याओं को अनदेखी कर रही हैं
जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है श्री खान ने कहा की पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं गरीबों के मसीहा हम सब के नेता राहुल गांधी श्रीमती प्रियंका गांधी जैसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ ई , डी , जैसे तमाम संस्थाओं से डरवाने का काम कर रही है बीजेपी सरकार
संचालन राजधर दुबे ने किया
धरना प्रदर्शन में उपस्थित
वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह कांग्रेस नेता सुधाकर जी जनार्दन पांडेय मोहम्मद सलीम अशफाक खान रमेश प्रजापति पप्पू जफर इकबाल इश्तियाक अंसारी अर्चना चौबे शबनम अंसारी राजेंद्र विश्वकर्मा विवेक सिंह अंशु पांडे मानस मोहीले मनीष दुबे राकेश त्रिपाठी कमलेश दुबे नरेश चौधरी राजेंद्र विश्वकर्मा अंकित अग्रहरि कुंज बिहारी उपाध्याय संतोष कुमार रोशन अली अंसारी मोहम्मद अकील मोहम्मद शाहिद इमरान खान रामनाथ दुबे विजय दुबे पहाड़ी जैकी कोल अमिताभ पांडे शिबू मधु सैलानी बृजेश मिश्रा सविता पांडे राजन निषाद इरफान कुरैशी आकाश जायसवाल नफ़ीसुल रिजवी टोनी सिंह हिमांशु राजेश दुबे मोहम्मद वारिस रमाशंकर मिश्रा राजन दुबे आशीष पाण्डेय।
6
चित्र 6
पांच बाल वैज्ञानिको के मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किये गये चयनित
मीरजापुर। मुख्य विषय वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान पर मंडल विज्ञान माडल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,पांच बाल वैज्ञानिको के मॉडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किये गये चयनित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीग् परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे गुरुवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज मिर्ज़ापुर मे मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शकक्षा 9से12तक के विद्यार्थी अपने जनपद स्तर की प्रदर्शनी से चयनित होकर मंडल स्तर पर अपने इन्नोवेटिव विज्ञान मॉडल की प्रस्तुति विषय विशेषज्ञो के समक्ष प्रस्तुत की।मंडल स्तर पर मिर्ज़ापुर एवं सोनभद्र के छात्रों ने प्रतिभागिता की।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र् के मुख्य अतिथि पवन कुमार गंगवार जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर एवं विशिष्ट अतिथि विशाल कुमार मुख्य विकास अधिकारी रहे।जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्रों के विज्ञान माड़लो के बारे मे जानकारी ली एवं उनको उसमे कुछ अच्छा करने के लिए भी प्रेरित किया,एवं छात्रों का हौसला बढ़ाया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने सभी का स्वागत किया।जिला समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय से जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।प्रतियोगिता मे विज्ञान मॉडल का मूल्यांकन डॉक्टर एस के गोयल एसोसिएट प्रोफेसर, कृषिवैज्ञानिक ,लवकेश पाल प्रवक्ता मैकेनिकल इंजीयरिंग,मुकेश कुमार प्रवक्ता,केशव सिंह प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ने किया।प्रतियोगिता मे समापन समारोह के मुख्य अतिथि उदयभान संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल रहे। इस प्रतियोगिता मे मिर्ज़ापुर जनपद से जनपद स्तर पर चयनित 15 टीमों के बाल वैज्ञानिक एवं सोनभद्र से जनपद स्तर पर चयनित 15 टीमों के बालवैज्ञानिको मे से 13 टीमों के बाल वैज्ञानिको ने अपने गाइड टीचर के साथ प्रतिभागिता की। नागेन्द्र विश्वकर्मा से पौध लगाकर स्वयं पानी देने की मशीन,श्रेया गुप्ता चुनार ने पोरस रोड,जूही पाण्डेय ने ओवर लोड बैरियर सिस्टम,अंश दुबे डिजिटल बैग वेट स्केल,दिव्यांश मिश्रा महिला सुरक्षा यंत्र,विश्वजीत सिंह एंटी स्लीप अलार्म फार ड्राइवर्स,सत्यम रोबोटिक ट्राली,प्रीतम कुमार ने मुली धोने की मशीन,राज सिंह परसिया ने सुसाइड सेफ्टी मशीन,कुलदीप कुमार ने डिजिटल स्विच,सत्येंद्र कुमार ने फार्मर स्टिक,अभय कुमार सिंह ने स्टडी टेबल सीट सेंसर,प्रीती चौधरी ने स्मार्ट टीबी फर चाइल्ड सेफ्टी आइस,सौरभ कुमार विश्वकर्मा की हस्त चलित मुली धोने की मशीन,आशुतोष कृष्णय ने सोलर ट्रेसिंग सिस्टम का मॉडल प्रस्तुत किया।
सोनभद्र से अनुराग सिंह शक्ति नगर से एडवांस्ड मल्टी परपज ऐरोस्पेस,आकाश राय रेणुकूट ने स्मार्ट नेक्ससूस सिटी,अभिनव कुमार रेणुसागर ने ड्राउज़नेस,आस्था लोधी शकतीनगर ने स्मार्ट वैक्यूम गरबेज क्लीनर,सुरज कुमार ने यूनिवर्सल पॉवर प्लांट,दिव्यांशी त्रिपाठी ने सेंसोबिन,प्रशांत कुमार ने वाटर पॉवर कार, अजीतेश ने इंटेलिजेंट स्विचिंग बाइक, अवनीश सिंह ने एयर एम्बुलेंस ,हर्षित ने एक फ्रेंडली सोलर प्लांट्स,अनन्या सिंह ने ग्रीनर सिटीज ,नैतिक जोशी ने मैडीमेट पर अपने माडल प्रस्तुत किये।
राज्य स्तर के लिए नागेंद्र मौर्य जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा का पौध लगाकर पानी देनी वाली मशीन प्रथम,नैतिक जोशी दी आदित्य विरला पब्लिक स्कूल रेणुसागर सोनभद्र का मेडिमेट मेडिसिन अप्ला सेंसेज द्वितीय,प्रीती चौधरी सुंदर मुंदर जायसवाल नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर का स्मार्ट टीवी फार चाइल्ड आइस तृतीय,हर्षित डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल राबर्ट्सगंज का इको फ्रेंडली सोलर प्लांट चतुर्थ एवं आकाश राय सैंट ए बी आर पब्लिक स्कूल रेणुकूट सोनभद्र का स्मार्ट सिटी वेस्ड आन आई ओ टी पांचवे स्थान पर रहा। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 10000रुप्ये,द्वितीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को 7000रुप्ये,तृतीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को 3000रुप्ये,एवं चतुर्थ एवं पांचवे स्थान पर प्राप्त प्रतिभागी को 2000रुप्ये का डमी चेक (प्रतिकात्मक चेक)एवं प्रमाण पत्र ,स्मृति चिन्ह देकर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने पुरस्कृत किया।सभी प्रतिभागियों मेडल पहनाकर जिला समन्यवयक ने सम्मानित किया।इस कार्यक्रम मे महेंद्र सोनकर ,जय सिंह,रमाशंकर,ओमकेश द्विवेदी,अभिषेक यादव,हिमांशु ,राज पाण्डेय,ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।समापन सत्र मे सुशील कुमार पाण्डेय समन्यवयक जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया।
7
लावारिस मवेशी से टकरा कर बाइक सवार अनियंत्रित होकर टकिहा रपटा से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर
हलिया, मिरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी मार्ग गुर्गी गाँव स्थित टकिहा नदी के रपटा से बुधवार कि रात्रि में कोटार मेला से वापस जाते समय रास्ते में लावारिस मवेशी से बाइक सवार टकरा कर अनियंत्रित होकर रपटा से नीचे गिरकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को नदी से बाहर निकलवाकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जंहा पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों कि हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया है थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव निवासी 22 वर्षीय विंध्यवासिनी तिवारी अपने साथी गांव निवासी 24 वर्षीय सोनू के साथ बाइक से अपने घर कि तरफ लौट रहे थे की जैसे ही देवरी मार्ग गुर्गी गांव के टकिहा नदी के रपटा पर पहुँचे की सडक पर आये लावारिस मवेशी से टकराते हुए बाइक अनियंत्रित होकर रपटा से नीचे गिरकर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया है मौके पर पहुँचे दोनों घायलों के परिजनों द्वारा दोनों को ट्रामा सेंटर लेकर चले गए घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मतवार कन्हैया राय मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया है इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर उपचार के लिए आए थे प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
8
चित्र 8
कैरियर मेला वार्षिकोत्स्व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। हलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत नैडी कठारी स्थित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर मेला वार्षिकोत्स्व एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कैरियर मेला में छात्रों को कैरियर से संबंधित परामर्श दिया गया। साथी साथ बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया वही राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साधना त्रिपाठी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्स्व विद्यालय परिसर में मनाया गया विद्यालय के समस्त छात्र छात्रों के अभिभावक क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे उनके उपस्थिति में कैरियर मेला व वार्षिकोत्स्व पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस मौके पर गौरी शंकर दुबे पूर्व प्रधान नैडी कठारी पवन पटेल कंपोजिट विद्यालय नैडी कठारी आचार्य आलोक शुक्ला ज्योतिषाचार्य सहायक अध्यापक बनवा सौरव शुक्ला कंपोजिट विद्यालय बसुहरा शिवानी त्रिपाठी महेश शुक्ला एवं समस्त विद्यालय के अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।
9
चित्र 9
कोटारनाथ में पचास हजार से अधिक से भक्तों ने टेका मत्था
हलिया, मीरजापुर। गुरूवार को ठंड एवं कोहरे में कोटार नाथ शिव मंदिर पर सुबह से ही लगभग 50 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन पूजन किया।मंगला आरती के पश्चात क्षेत्रीय भक्तों के अलावा पड़ोसी जनपदों के भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ी। अदवा नदी में स्नान करने के बाद हाथों में माला फूल, नारियल, प्रसाद,विल्व पत्र आदि लेकर भोलेनाथ को अर्पित कर जलाभिषेक किया। अल सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह व सीओ अशोक सिंह ने विधिविधान से भोले नाथ, पार्वती माता, हनुमान जी का दर्शन पूजन कर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव व मेला प्रभारी श्याम लाल से जानकारी लेते हुए भक्तों को सुरक्षा का एहसास दिया। भक्तों ने मंदिर परिसर में स्थित माता पार्वती जी का भी विधि विधान से दर्शन पूजन किया। भक्तों के हर हर महादेव के उद्घोष से मंदिर परिसर गुंजता रहा। मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिसकर्मियों के साथ रहे। बालकों के मुंडन संस्कार करवाने के बाद हवन पूजन कर अदवा नदी में बाटी चोखा का आनंद लिया।दर्शनार्थियों ने मेले में लगी दुकानों से प्रसाद, श्रृंगार के सामान आदि की खरीददारी की।
महिला दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर महिला कांस्टेबल मंदिर परिसर में तैनात रही। मंदिर पुजारी जयराम गिरी व शिवराज गिरि ने बताया कि भोर से लगभग पचास हजार से अधिक भक्तों ने कोटारनाथ भगवान शिव तथा माता पार्वती के दर्शन पूजन व जलाभिषेक किया है। ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने बताया कि बीस वालेंटियर्स व खोया पाया सेंटर , अलाव, भंडारा की ब्यवस्था की गयी है।
10
नवयुवक अधिवक्ता समिति के चुनाव में 8 पदों हेतु 28 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
चुनार, मीरजापुर । यंग बर एसोसिएशन चुनाव में आठ पदों हेतु पहले दिन गुरुवार को कुल 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के तीन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के तीन,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के दो,महामंत्री पद के तीन संयुक्त मंत्री पद के चार,कोषाध्यक्ष पद के दो,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के आठ,कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के तीन सहित कुल 28 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
11
आवश्यक सूचना
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मेरा आधार कार्ड पर सही नाम गोपाल यादव है। जबकि ड्राइविंग लाइसेंस पर त्रुटि पूर्वक मेरा नाम गोपाल कुमार यादव अंकित हो गया है। मेरा सही नाम गोपाल यादव ही रहेगा।
पता- मूजडीह पोस्ट घाटमपुर, अहरौरा, मिर्जापुर
12
आवश्यक सूचना
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मेरा खाता बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चुनार मीरजापुर में है। मेरा नाम विवाह के पूर्व पूजा सिन्हा पुत्री देवेन्द्र प्रताप व जन्मतिथि 03/02/1992 है।विवाह होने के बाद मेरा नाम पूजा सिंह पत्नी सुनील कुमार हो गया । दोनों एक ही नाम से जाना पहचाना जाए। किसी प्रकार का विवाद होने पर सारी जिम्मेदारी मेरी होगी।
पता- पूजा सिंह पत्नी सुनील कुमार मुहल्ला बहरामगंज पोस्ट चुनार जिला मीरजापुर।
13
चित्र 13
कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से भिड़ी ट्रक के उड़े परखच्चे
अहरौरा, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित सोनपुर घाटी में बुधवार की रात्रि कोहरे का कहर देखने को मिला।
अहरौरा से जमुई की तरफ जा रही ट्रक कोहरे के कारण दिखाई न पड़ने से रोड के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
वही घटना में घायल चालक इलाज के लिए कही चला गया।
इस संबंध हल्का दरोगा मुनीराम यादव ने बताया की ट्रक चालक श्रीराम मौर्य पुत्र विक्रमा मौर्य व संजय पुत्र भोला निवासी मुबारकपुर मधुपुर सोनभद्र ट्रक लेकर गिट्टी लोड करने के लिए अहरौरा से भगवती देई पहाड़ी में जा रहे थे की अहरौरा जमुई रोड पर सोनपुर घाटी के पास सड़क के किनारे स्थित महुआ के पेड़ से टकरा गई।
एसआई मुनीराम यादव ने बताया कि ट्रक चालक दोनों को हल्की चोट आई है। चालक की तहरीर पर गुरुवार शाम को इत्तेफाकिया दर्ज किया गया।
14
जय हिन्द इंटर कालेज में स्कूल आई आधा दर्जन छात्राओं को लगी ठंड
अहरौरा, मीरजापुर। जयहिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्कूल आई आधा दर्जन छात्राओं को ठंड लग गई। ठंड लगने की शिकायत छात्राओं ने जब अपने अपने अध्यापकों से किया तो अध्यापकों ने विद्यालय में कई स्थानों पर अलाव जलवाया और जिन छात्राओं ने ठंड लगने की शिकायत किया था उनके अभिभावकों को बुलवाकर घर भेजा।
विद्यालय के शिक्षक कमलेश पांडेय ने बताया की कक्षा ग्यारह की छात्रा रेशमा बानो निवासी बैरमपुर, कक्षा नौ की छात्रा पूजा कुमारी पुत्री बुद्धू निवासी मानिकपुर, इसी कक्षा की काजल कुमारी पुत्री संजय निवासी छातो, कक्षा बारह की छात्रा मुस्कान आयात निवासी महुली कक्षा छः की छात्रा संध्या इसी कक्षा की गुड़िया पुत्री भरत निवासी दुर्गा जी अहरौरा ने पेट में दर्द होने और ठंड लगने की शिकायत की तो विद्यालय में अलाव जलवा कर इन छात्राओं को राहत देने का प्रयास किया गया।
इसके बाद इनके परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया गया।
कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर तथा कोहरे को देखते हुए अभिभावकों ने नर्सरी से लेकर इंटर तक के विद्यालयों को बंद करने की मांग किया है।
15
जनपद मीरजापुर में जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत किये जा रहे राहत कार्य
155 स्थलों पर जलाये गये अलाव, 07 स्थलों पर बनाए गये रैन बसेरा – रोडवेज सदर व विंध्याचल में बने रैन बसेरा
मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशन में एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर, ठंड से बचाव हेतु निराश्रित, असहाय, कमजोर वर्ग के लोगों के लिये निम्नवत राहत कार्य किए जा रहे हैं l
अलाव
जनपद में जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका एवं तहसीलों के माध्यम से कुल 155 स्थलों ( सदर-71 स्थल; चुनार- 57 स्थल; लालगंज- 14 स्थल; मड़िहान- 13 स्थल) को चिन्हित किया गया है, जहां पर अलाव जलवाया जा रहा है तथा समस्त अलाव के स्थलों की जियोटैग सूचना ऑनलाइन शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपलोड भी कि जा रही है l
रैन वसेरा
जनपद स्तर पर कुल 7 स्थलों पर रैन वसेरे का संचालन किया जा रहा है, जिनकी कुल क्षमता 180 लोगों के रुकने की है | समस्त 7 स्थलों पर मौजूद रैन वसेरों में रजाई, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, विद्युत् इत्यादि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं कि व्यवस्था कि गयी है | नगरपालिका मीरजापुर द्वारा सगरा बस स्टैंड-विन्ध्याचल (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता), राजकीय रोडवेज परिसर-सदर (अस्थायी रैन वसेरा-50 लोगों कि क्षमता), घंटाघर धर्मशाला (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता)-सदर एवं रेहड़ा चुंगी-विन्ध्याचल (स्थायी रैन वसेरा-50 लोगों कि क्षमता) पर रैन वसेरा संचालित है | नगरपालिका अहरौरा द्वारा सामुदायिक भवन- पट्टी खुर्द (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता), नगरपालिका चुनार द्वारा सामुदायिक भवन-बालुघट (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता), नगर पंचायत कछवां द्वारा जलकल परिसर (अस्थायी रैन वसेरा-10 लोगों कि क्षमता) में रैन वसेरा संचालित है, जहां पर आने वाले लोग रुक रहे हैं एवं रैन बसेरा में प्रत्येक रुकने वाले व्यक्ती कि सूचना प्रत्येक दिवस ऑनलाइन शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आपदा प्रहरी मोबाइल ऐप्लिकेशन पर अपलोड कि जा रही है l
कंबल वितरण
जनपद मीरजापुर में असहायों एवं निराश्रितों के मध्य वर्तमान शीतलहर में निराश्रित, असहाय, एवं कमजोर वर्ग के लोगों के मध्य कंबल वितरण सुनिश्चित करने हेतु तहसीलवार कुल 6872 कंबल किए जाने हेतु कार्यवाही कि गई है, जिसमें की 50% कंबल तहसील स्तर पर उपलब्ध करा दिए गए हैं l
16
चित्र 16
जिलाधिकारी से टीचर की भूमिका में दिखे जिलाधिकारी, कक्षा-06, 07, 08 के छात्रो को संयुक्त रूप से विज्ञान विषय के बारे में क्लास लेकर दी जानकारी
नामांकन के सापेक्ष बच्चो की कम उपस्थिति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलो मे उपस्थिति बनाए रखने का दिया निर्देश
स्वेटर व जाकेट पाकर बच्चों के चेहरे खिले-स्वेटर पहनकर न आने वाले तीन बच्चों को जिलाधिकारी ने दिया जाकेट, स्वेटर
आंगनबाड़ी केन्द्र का भी किया निरीक्षण, बच्चो की कम उपस्थिति पर व्यक्त की नाराजगी
जिलाधिकारी ने एस0आई0आर0 कार्य के दृष्टिगत बूथ संख्या-352, 353, 354, 355, 356 का किया निरीक्षण
मीरजापुर। जिलाधिकारी से टीचर की भूमिका में आने के बाद आज जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जब कक्षा-06, 07, व 08 के छात्र-छात्राओं को विज्ञान क्लास लेते हुए बच्चो को पढ़ाने लगे तो उनकी पढ़ाई के तरीके को देख टीचर भी आश्चर्यचकित रह गए। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज प्रातः 10ः30 बजे नगर के पंडित मदन मोहन मालवीय कम्पोजिट प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल फतहा, मोर्चाघर में अचानक पहुंचे तो वहां उपस्थित अध्यापको मे अफरा तफरी मच गई क्योकि कुछ बच्चे क्लास मे रहकर फील्ड मे ही खेलते व टहलते दिखे, जिलाधिकारी की गाड़ी देख अध्यापक बच्चों को क्लास मे भेजने मे जुट गए। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल में पहुंचने पर सबसे पहले स्कूल मे चल रहे एक कक्ष में तीन आंगनबाड़ी के केन्द्र का निरीक्षण किया जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र फतहा-प्रथम की सहायिका मालती देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता विश्वकर्मा बी0एल0ओ0 की ड्यूटी कर रही है इस केन्द्र पर कुल 32 बच्चों का नामाकंन है। आंगनबाड़ी केन्द्र घुरहूपट्टी की आंगनबाड़ी सहायिका पूनम पाण्डेय उपस्थित पाई गई उनके द्वारा बताया गया कि कुल 40 बच्चो का नामाकंन इस आंगनबाड़ी केन्द्र पर है तथा तीसरे आंगनबाड़ी केन्द्र फतहा पर 27 बच्चों का नामाकंन किया गया है आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूर्णिमा श्रीवास्तव भी बी0एल0ओ0 की ड्यूटी पर है, निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम पाण्डेय ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण आज बच्चो की उपस्थिति कम है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पंडित मदन मोहन मालवीय कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में एस0आई0आर0 का कार्य कर रहे बूथ संख्या-352, 353, 354, 355, 356 का निरीक्षण किया। बूथ पर उपस्थित बी0एल0ओ0 चन्द्र शेखर यादव ने बताया कि एस0आई0आर0 का कार्य किया जा रहा है अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष समय रहते पूर्ण करा लिया जाएगा, निरीक्षण के समय आदित्य कुमार यादव एवं रानी कुमारी के द्वारा अपना मतदाता फार्म बी0एल0ओ0 के पास आधार कार्ड दिखाकर भरवाया जा रहा था, जिलाधिकारी ने कार्य मे तेजी लाने तथा शत प्रतिशत फार्म जमा करवाने व उसका परीक्षण पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक से उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय मे कुल पंजीकृत 290 छात्रो के सापेक्ष 98 छात्र उपस्थित पाए गए। छात्रो की संख्या कम होना मौसम की खराबी अध्यापको द्वारा बताया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी विद्यालयो में छात्रो की उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी के एक कक्षा में प्रवेश करने पर बताया गया कि विज्ञान क्वीज का क्लास चल रहा है जिसमें कक्षा-06, 07 एवं 08 के छात्र मौके पर पाए गए। जिलाधिकारी ने स्वंय चाक लेकर श्यामपट्ट जब बच्चो को विज्ञान पढ़ाने लगे तो जिस सरलता से जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को पानी, आक्सीजन, सोडियम नाइट्रेट, पौधे सूर्य के प्रकाश से अपना भोजन किस तरीके से ग्रहण करते है सहित अनेक विज्ञान के बारे में बच्चो को पढ़ाया तथा श्यामपट्ट पर हल करते हुए बहुत ही बरीकी व सरल तरीके से समझाया जिससे बच्चे काफी प्रोत्साहित हुए। जिलाधिकारी द्वारा छात्रो से विज्ञान के बारे में कई प्रश्न कार्बन डाई आक्साइड, आक्सीजन, जड़, तना आदि के बारे में सवाल पूछे तथा बच्चो जबाव के देने पश्चात उसे सरलीकरण तरीके से उन्हें समझाया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापका को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चो को मात्र विषय को रटाया न जाए बल्कि उसे सरल तरीके से समझाया जाए ताकि उन्हें आजीवन याद हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ड्रेस, पुस्तक, जूता मोजा आदि वितरण के बारे में जानकारी ली गई सभी बच्चो के द्वारा बताया गया कि ड्रेस आदि मिल चुका है परन्तु मौके पर दो छात्राएं व एक छात्र स्वेटर, जाकेट पहनकर नही आए थे वे केवल शर्ट पैंट पहने हुए थे जिलाधिकारी अपनी गाड़ी तीन जाकेट, स्वेटर निकालकर उक्त बच्चो को दिया गया स्वेटर, जाकेट पाकर बच्चे जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एम0डी0एम0, स्कूल में पेयजल व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर में साफ सफाई के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा उपस्थित रहें।
17
चित्र 17
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण व अन्य जनप्रतिनिधियो के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रो का प्राथमिकता पर अधिकारी ससमय उपलब्ध कराएं जवाब – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कर करेत्तर, मुख्य देय, विविध देय, राजस्व वसूली कार्य प्रगति की समीक्षा कर दिसम्बर माह के अन्त तक लक्ष्य के सापेक्ष 75 प्रतिशत वसूली पूर्ति करने का दिया निर्देश
बैठक में अनुपस्थित अथवा कोई प्रतिनिधि न रहने पर जिला आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग
प्रत्येक तहसीलवार दस बड़े बकायेदारो से वसूली की कार्यवाही अथवा नीलामी व कुड़की की करे कार्यवाही
मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे अधिकारियो के साथ बैठक कर कर करेत्तर, विविध देय, मुख्य देय व अन्य राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा की तथा सभी तहसीलदारो व कर करेत्तर से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि दिसम्बर माह के अन्त तक प्रत्येक दशा मे अधिकारी, तहसीदार, उपजिलाधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली प्रगति को 75 प्रतिशत तक प्रगति लाना सुनिश्चित करें अन्यथा अगले माह की समीक्षा बैठक में कम वसूली वाले विभागीय अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे जिला आबकारी अधिकारी के अनुपस्थित रहने तथा उनके विभाग से किसी प्रतिनिधि के न रहने पर जिलाधिकारी के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारो को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक तहसीलवार दस-दस बड़े बकायेदारो की सूची बनाते हुए वसूली की कार्यवाही की जाए न जमा करने पर उनके प्रापर्टी, सम्पत्ति की कुड़की कराते हुए नीलामी कराकर वसूली की धनराशि को जमा कराया जाए। मड़िहान तहसील में विगत माह तक बड़े बकायेदारो से कोई वसूली न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तहसीलदार को निर्देशित किया कि वसूली के प्रति कार्यवाही सुनिश्चित करें। तहसीदार द्वारा बताया गया कि कुछ बकायेदारो पर कुड़की की कार्यवाही की गई है जिसके सापेक्ष 23 दिसम्बर 2025 को नीलामी की कार्यवाही हेतु तिथि निर्धारित की गई है। कर करेत्तर की वसूली में वाणिज्य कर की सबसे खराब तत्पश्चात परिवहन की वसूली खराब होने पर सम्बन्धित अधिकारियो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ससमय वसूली का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वाणिज्य कर मे वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 37 प्रतिशत वसूली की गई है विद्युत में 40 प्रतिशत वसूली लक्ष्य के सापेक्ष बताया गया कि जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत लाइन लास को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागो मे भी विद्युत बकाया बिलो की वसूली सुनिश्चित कराई जाए जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियांेे को निर्देशित किया कि अपने बकाये बिल धनराशि जमा करना सुनिश्चित करें। बैठक में सिंचाई, खेल कूद, नगर पालिका परिषद, वन विभाग, मण्डी समिति, उद्योग विभाग, बाट माप आदि विभागो की समीक्षा की गई जिसमें सिंचाई विभाग, वन विभाग की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत बताया गया कि जबकि खनिज विभाग की 90 प्रतिशत वसूली बताई गई जिसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0, मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ व अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण व आख्या भेजने की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियो को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद व विधायकगण अथवा अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भेजे शिकायती, प्रार्थना पत्रो को गम्भीरता से लेते हुए ससमय निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आख्या भेज दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि आख्या निस्तारण के योग्य नही भी हो तो भी उसका कारण स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को ससमय प्रेषित करते हुए अवगत करा दिया जाए। आइ0जी0आर0एस0 की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि संतुष्टिपूर्ण आख्या अपलोड की जाए। समीक्षा के दौरान विद्युत, जल निगम, युवा कल्याण विभाग, नेडा, एल0डी0एम0, सी0एम0ओ0, उपायुक्त उद्योग व सहकारिता विभाग द्वारा भेजे गए आई0जी0आर0एस0 रिपोर्ट असंतुष्ट रिपोर्ट पाया गया है यह आपत्तिजनक स्थिति है जिस विभाग द्वारा भी रिपोर्ट दी जाए मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षो के मध्य जांच कर संतुष्टिपरक आख्या भेजी जाए तथा शिकायतकर्ता से संतुष्ट होेने बारे में लिखित हस्ताक्षर करा लिया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, नमामि गंगे विजेता, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उप जिलाधिकारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट लालगंज महेन्द्र सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अशुल हिन्दल, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, मड़िहान अनेग सिंह, चुनार राजेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार, संतोष ओझा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
18
चित्र 18
मुख्य विषय वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान पर मंडल विज्ञान माडल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
पांच बाल वैज्ञानिको के माडल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किये गये चयनित
मीरजापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीग् परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर के तत्वाधान मे पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज मिर्जापुर मे मंडल स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शकक्षा 09 से12 तक के विद्यार्थी अपने जनपद स्तर की प्रदर्शनी से चयनित होकर मंडल स्तर पर अपने इन्नोवेटिव विज्ञान माडल की प्रस्तुति विषय विशेषज्ञो के समक्ष प्रस्तुत की। मंडल स्तर पर मिर्जापुर एवं सोनभद्र के छात्रों ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने किया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्रों के विज्ञान माडलो के बारे मे जानकारी ली एवं उनको उसमे कुछ अच्छा करने के लिए भी प्रेरित किया, एवं छात्रों का हौसला बढ़ाया । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने सभी का स्वागत किया। जिला समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय से जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता मे विज्ञान माडल का मूल्यांकन डाक्टर एस के गोयल एसोसिएट प्रोफेसर/कृषिवैज्ञानिक, लवकेश पाल प्रवक्ता मैकेनिकल इंजीयरिंग, मुकेश कुमार प्रवक्ता, केशव सिंह प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग ने किया। प्रतियोगिता मे समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री उदयभान संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल रहे। इस प्रतियोगिता मे मिर्जापुर जनपद से जनपद स्तर पर चयनित 15 टीमों के बाल वैज्ञानिक एवं सोनभद्र से जनपद स्तर पर चयनित 15 टीमों के बालवैज्ञानिको मे से 13 टीमों के बाल वैज्ञानिको ने अपने गाइड टीचर के साथ प्रतिभागिता की। मिर्जापुर से नागेंद्र विश्वकर्मा से पौध लगाकर स्वयं पानी देने की मशीन, श्रेया गुप्ता चुनार ने पोरस रोड, जूही पाण्डेय ने ओवर लोड बैरियर सिस्टम, अंश दुबे डिजिटल बैग वेट स्केल, दिव्यांश मिश्रा महिला सुरक्षा यंत्र, विश्वजीत सिंह एंटी स्लीप अलार्म फार ड्राइवर्स, सत्यम रोबोटिक ट्राली, प्रीतम कुमार ने मुली धोने की मशीन, राज सिंह परसिया ने सुसाइड सेफ्टी मशीन, कुलदीप कुमार ने डिजिटल स्विच, सत्येंद्र कुमार ने फार्मर स्टिक, अभय कुमार सिंह ने स्टडी टेबल सीट सेंसर, प्रीती चैधरी ने स्मार्ट टीबी फर चाइल्ड सेफ्टी आइस, सौरभ कुमार विश्वकर्मा की हस्त चलित मुली धोने की मशीन, आशुतोष कृष्णय ने सोलर ट्रेसिंग सिस्टम का माडल प्रस्तुत किया। सोनभद्र से अनुराग सिंह शक्ति नगर से एडवांस्ड मल्टी परपज ऐरोस्पेस, आकाश राय रेणुकूट ने स्मार्ट नेक्ससूस सिटी, अभिनव कुमार रेणुसागर ने ड्राउजनेस, आस्था लोधी शकतीनगर ने स्मार्ट वैक्यूम गरबेज क्लीनर, सुरज कुमार ने यूनिवर्सल पावर प्लांट, दिव्यांशी त्रिपाठी ने सेंसोबिन, प्रशांत कुमार ने वाटर पावर कार, अजीतेश ने इंटेलिजेंट स्विचिंग बाइक, अवनीश सिंह ने एयर एम्बुलेंस, हर्षित ने एक फ्रेंडली सोलर प्लांट्स, अनन्या सिंह ने ग्रीनर सिटीज, नैतिक जोशी ने मैडीमेट पर अपने माडल प्रस्तुत किये। रज्य स्तर के लिए नागेंद्र मौर्य जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा का पौध लगाकर पानी देनी वाली मशीन प्रथम, नैतिक जोशी दी आदित्य विरला पब्लिक स्कूल रेणुसागर सोनभद्र का मेडिमेट मेडिसिन अप्ला सेंसेज द्वितीय,प्रीती चैधरी सुंदर मुंदर जायसवाल नगर पालिका बालिका इंटर कालेज मिर्जापुर का स्मार्ट टीवी फार चाइल्ड आइस तृतीय, हर्षित डी0ए0वी0 सीनियर सेकेंडरी स्कूल राबर्ट्सगंज का इको फ्रेंडली सोलर प्लांट चतुर्थ एवं आकाश राय सैंट ए बी आर पब्लिक स्कूल रेणुकूट सोनभद्र का स्मार्ट सिटी वेस्ड आन आई ओ टी पांचवे स्थान पर रहा। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 10000रुप्ये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को 7000रुप्ये, तृतीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को 3000रुप्ये, एवं चतुर्थ एवं पांचवे स्थान पर प्राप्त प्रतिभागी को 2000रुप्ये का डमी चेक (प्रतिकात्मक चेक)एवं प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने पुरस्कृत किया।सभी प्रतिभागियों मेडल पहनाकर जिला समन्यवयक ने सम्मानित किया। कार्यक्रम मे महेंद्र सोनकर, जय सिंह, रमाशंकर, ओमकेश द्विवेदी, अभिषेक यादव, हिमांशु, राज पाण्डेय, ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। समापन सत्र मे सुशील कुमार पाण्डेय समन्यवयक जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया।
19
चित्र 19
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार मे मनाया गया अल्पसंख्यक कल्याण दिवस
गंगा जमुनी की संस्कृति बनाए रखने मे अल्पसंख्यक समुदाय की रही है भूमिका महत्वपूर्ण -मण्डलायुक्त
मीरजापुर। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस शासन के निर्देश के क्रम मे आज मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता मे अल्पसंख्यक कल्याण दिवस का आयोजन आयुक्त सभागार मे किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित हुए। मण्डलायुक्त ने अल्पसंख्यको की सुरक्षा व सशक्तिकरण सुनिश्चित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अल्पसंख्यको की मजबूती उनके हितो तथा अधिकारो को दिलाने हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे सभी नागरिको के लिए समानता, न्याय व समावेश की संवैधानिक प्रतिबद्धता दिलाता है। मण्डलायुक्त ने कहा कि भारत विश्व स्तर पर विधितता में एकता के लिए जाना जाता है जहां विभिन्न धर्मो, भाषाआंे संस्कृतियो के लोग एक साथ रहते है। उन्होंने कहा कि यह एकता भारत की लोकतात्रिंक मूल्यो और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। मण्डलायुक्त ने कहा कि आजादी व अन्य अवसरो पर हम सभी एक जुट होकर भारत की अखण्डता व एकता के प्रति सजग रहे। इस अवसर पर मण्लायुक्त ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा वक्फ सम्पत्तियो को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अनेक विवादो को समाप्त करने की दिशा मे कार्य रही है जो उत्तर प्रदेश मे इस दिशा मे सबसे अच्छा कार्य किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के लिए अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियो का पंजीकरण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियो के आवेदन, शुल्क आदि जमा कराए जाने तथा समस्त नियमावली व प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ सम्पत्तियो का पंजीकरण 06 जून 2026 तक किया जाना है। विन्ध्याचल मण्डल के जनपद मे मीरजापुर 704 के सापेक्ष 448, जनपद भदोही मे 446 के सापेक्ष 324 एवं जनपद सोनभद्र मे 171 के सापेक्ष 99 इस प्रकार कुल 1321 के सापेक्ष 871 वक्फ सम्पत्तियों का पंजीकरण किया जा चुका है। बैठक मे अरबिया मदरसा के प्राचार्य नजम अली के अलावा भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
20
चित्र 20
कलेक्ट्रेट मे आयोजित अल्पसंख्यक दिवस पर विधायक मझवां व छानबे ने सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे दी जानकारी
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है केन्द्र व प्रदेश सरकार
मीरजापुर। अल्पसख्यंक कल्याण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित भव्य कार्यक्रम में विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या एवं विधायक छानबे रिंकी कोल ने उपस्थित अल्पसंख्यक पदाधिकारियो, प्रतिनिधियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसी एक वर्ग के लिए नही अपितु सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। जिसमे संचालित योजनाओ का अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी काफी मात्रा मे इसका लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यको के अधिकारो, सुरक्षा व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक दिवस के रूप मे मनाए जाने का निर्णय लिया गया जिसमे विभिन्न गोष्ठियां, जागरूकता कार्यक्रम आदि आयोजित कर उनके अधिकारो व सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी जा सके ताकि वे अधिक से अधिक लाभ उठा सके। इस अवसर पर विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या ने अल्पसंख्यको के अधिकारो के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं अल्पसंख्यको को संविधान द्वारा दिए गए विशेष अधिकारो और सुरक्षा उपायो पर बल दिया। विधायक छानबे रिंकी कोल ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए ताकि वे आगे चलकर अपने हितो व अधिकारो को समझे व समाज की मुख्य धारा से जुड़कर देश के विकास मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दे सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धरमवीर सिंह ने विधायकगण को साल व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत व अभिनन्दन किया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सभी अतिथियो का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इसके पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं व अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित अन्य विशेष योजनाआके के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक मे जपनद के अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
21
26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक चलने वाले कंतित शरीफ मेला की तैयारियो के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने समीक्षा
मीरजापुर 18 दिसम्बर 2025 अगामी 26 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक चलने वाले कंतित शरीफ मेला को शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार मे मेला से सम्बन्धित अधिकारियो एवं मैनेजमेंट कमेटी वक्फ नम्बर-42 के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कंतित मेला परिसर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल में समुचित चिकित्सीय व्यवस्था, मेला मे एलोपैथिक, होम्पयोपैथिक, आयूर्वेदिक चिकित्सा शिविर, चिकित्सको व अन्य स्टाफ की 24 घण्टे शिफ्टवार ड्यूटी आवश्यक औषधियोे के साथ, एम्बुलेंस व्यवस्था, शुद्ध जलापूर्ति की चेकिंग आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो मे सफाई व्यवस्था, पेयजल, रैन बसेरा, गलियो की मरम्मत, टैंकर की स्थायी जलापूर्ति नलो की टोटियो आदि की मरम्मत हैण्डपम्पो की मरम्मत तथा थानाध्यक्ष विन्ध्याचल से समन्वय स्थापित करते हुए बैरीकेटिंग व पार्किंग तथा गंगा किनारे से लेकर मजार परिसर के समीप तक अस्थायी प्रकाश व्यवस्था ससमय कराना सुनिश्चित कराए। विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि पूरे मेला क्षेत्र, मजार परिसर गलियो में ढीले तारो पर सूखे बांस की पट्टी बनवाना, 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति अस्थायी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था, लो वोल्टेज की सघन जांच अधिकारियो की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित कराए। यह भी कहा कि अस्थायी दुकानदारो के द्वारा विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कराया जाए तथा उनका थाना विन्ध्याचल से सत्यापन कराने के बाद कनेक्शन दिया जाए। यह भी सुनिश्चित करे कि कही भी असुरक्षित वायरिंग न रहे। जिला पूर्ति अधिकारी खाद्य सामाग्रियो की उपलब्धता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पशुओ आवारा पशुओ की रोकथाम तथा वरिष्ठ निरीक्षक बाटमाप, प्रभारी सुलभ इण्टर नेशनल, सचिव मण्डी समिति व दुग्ध विकास अधिकारी को क्रमशः मेला क्षेत्र की दुकानो पर सड़े गले खाद्य पदार्थो की चेकिंग, बाट माप का निरीक्षण, सुलभ शौचालयो का संचालन व रेट लिस्ट, मेला क्षेत्र मे ताजा फल सब्जी उपलब्धता तथा दुग्ध से निर्मित खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी नकली खोवा व पनीर सड़े गले फल आदि न बिकने पाए। खाद्य सामाग्री खुले में रखा जाए। रोडवेज व रेलवे विन्ध्याचल पर पर्याप्त साफ सफाई, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसो का संचालन, रैन बसेरा, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था हेतु तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को कंतित के कच्चा घाट पर दो मोटरबोट व गोताखोर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष/सचिव मैनेजमेंट कमेटी वक्फ नम्बर-42 को नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका समन्वय स्थापित करते हुए मेला परिसर मे दुकानो का आवंटन, मजार की व्यवस्था, मजार की विद्युत सजावट ध्वनि विस्तारक यंत्र, खोया पाया शिविर, प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी को मेला क्षेत्र के 05 किलोमीटर पहले ओवरलोड वाहनो की चेकिंग एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड व जल निगम अभाव शाखा को मेला की तरफ जाने वाली सड़को की मरम्मत व मेला क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को निर्देशित किया गया कि अपनी देखेरखे में यथास्थान बैरीकेटिंग, भीड़ एवं वाहनो के नियंत्रण हेतु बैरियर लगाया जाना, वाहनो को वाहन स्टैण्डो में खड़ा कराया जाना, पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजार सहित पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध कराना तथा मेला मजार परिसर मे कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मेला पूर्व सभी कार्य/तैयारी कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक मे अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व मेला मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
22
*महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के तहत जनपदीय पुलिस अधिकारी, महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं नए आपराधिक कानून, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, साइबर अपराधों के प्रति तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदान कर किया जा रहा जागरुक —*
मीरजापुर। महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र-2025 के दौरान चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के तहत “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में महिला बीट आरक्षी/एंटी रोमियों पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारीगण के माध्यम से क्षेत्र में भ्रमण कर प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिर, शापिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों/कॉलेजों/कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों व गांवों में जाकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम०स्वानिधि योजना,पी०एम०सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना तथा बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, एवं महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत बाल विवाह एवं बालश्रम तथा महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है तथा छोटे-छोटे बच्चों को गुडटच-बैडटच के बारें में बताया गया और किसी भी समस्या के बारे में अपने अभिभावकों या पुलिस को अवश्य अवगत कराने के सुझाव दिये गये । सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले विभिन्न एहतियात के बारें में, साइबर अपराधों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए *साइबर फ्रॉड की घटना घटित होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने व उसके द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें। अपनी जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नंबर, आदि का इस्तेमाल कभी भी पासवर्ड बनाने में ना करें, एक ही पासवर्ड का प्रयोग विभिन्न सेवाओं वेबसाइट और ऐप में ना करें, अनजान व्यक्तियों से प्राप्त वीडियो कॉल को रिसीव ना करें, अपने निजी और बैंकिंग डिटेल्स को किसी के साथ फोन या ईमेल पर एसएमएस के जरिए शेयर ना करें, फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें तथा शॉपिंग और बैंकिंग के लिए इसका इस्तेमाल कदापि न करें।* साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया ।
*जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत विभिन्न थानों के मिशन शक्ति एंटीरोमियों पुलिस टीमों द्वारा जनपद में 01 अभियोग पंजीकृत कर 01 शोहदे को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 37 स्थानों पर जन चौपाल आदि लगाये गये ।*
23
*थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तार*
मीरजापुर। “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.12.2025 को उप-निरीक्षक धनन्जय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.बावनदास व 2.अशोक पुत्रगण किशुन उर्फ रामकिशुन निवासी रमईपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
24
*थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार —*
मीरजापुर। “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.12.2025 को उप-निरीक्षक भरतलाल पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी रविशंकर बिन्द पुत्र स्व0मुसेलाल बिन्द निवासी नकहरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
25
थाना को0देहात पुलिस द्वारा धर्मांन्तरण के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्ता
मीरजापुर। थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः14.12.2025 को वादी आनन्द दूबे पुत्र रामेश्वर दूबे निवासी कुरकुठिया थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध धर्म विशेष का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को पैसा इत्यादि का प्रलोभन व लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-544/2025 धारा 3/5(1) उ0प्र0विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0देहात को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः18.12.2025 को उपनिरीक्षक शितलू राम पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत लेढू चर्च के पास से अभियुक्त संजय कुमार पुत्र रामसूरत भारती निवासी पिपरी नं0-01 डोहरी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र(हालपता-चर्च लेढू थाना को0देहात जनपद मीरजापुर) को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
26
*जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01
थाना को0देहात-09
थाना चील्ह-01
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना चुनार-06
27
शक्तेसगढ़ में हरे पेड़ों की अवैध कटाई जारी
प्रशासन की कथित मिलीभगत से पर्यावरण को खतरा
मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र स्थित शक्तेसगढ़ में हरे पेड़ों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है। आरोप है कि यह अवैध कारोबार स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है, जिससे पर्यावरण को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
लकड़ी व्यापारी हरे पेड़ों को काटकर सुखाते हैं और फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बाजार में बेचते हैं। यह अवैध व्यापार खुलेआम वाहनों के माध्यम से किया जा रहा है। इस संबंध में दो पिकअप वाहनों का उल्लेख किया गया है, जिनके नंबर UP 63 T 2521 और UP 63 BT 1474 हैं।
स्थानीय लोगों में इस अवैध कटाई को लेकर गहरी चिंता है। एक ओर जहां सरकार ‘पेड़ लगाओ, सांसें हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम’ जैसे अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है, वहीं दूसरी ओर शक्तेसगढ़ में यह अवैध गतिविधि जारी है।
पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से क्षेत्र में पर्यावरण असंतुलन और ऑक्सीजन की कमी जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि यह सिलसिला जारी रहा, तो भविष्य में प्रदूषण और ऑक्सीजन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
दिलीप कुमार, संजय सिंह, जयप्रकाश, आनंद कुमार और संतोष कुमार सहित कई स्थानीय निवासियों ने हरे पेड़ों की कटाई पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से इस अवैध गतिविधि पर तत्काल रोक लगाने की मांग की
28
*ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर ऑटो सड़क किनारे पलटा ऑटो में सवार लोगों की हालत गंभीर*
आज दिनांक 17/12/2025 को समय करीब 6:00 बजे शाम को पाठक बरी के पास मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर गैपुरा से प्रयागराज की तरह जा रही ऑटो जिसका नंबर UP70MT7313 व जिगना से गैपुरा की तरफ आ रही सोनालिका ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिसमें ऑटो में बैठे यात्री घायल हो गए जिनको दवा ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई भेजा गया
1- महताब आलम पुत्र जलील उम्र करीब 44 वर्ष
2- गुड्डू पुत्र जमील उम्र 42 वर्ष
3- हुसना पत्नी गुड्डू उम्र करीब 32 वर्ष
4- सैफी पत्नी मेहताब उम्र करीब 40 वर्ष
5- महेफातिमा पुत्री मुमताज उम्र करीब 20 वर्ष
6- इमरान पुत्र मेहताब उम्र करीब 10 वर्ष
7- अरमान उम्र करीब 8 वर्ष
8- अरीबा उम्र करीब 6 वर्ष
9- मरियम उम्र करीब 6 वर्ष
10- अदनान उम्र करीब 3 वर्ष
समस्त निवासीगण कर्माबाजार थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज तथा ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
29
जिगना। एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के गोनौरा गाँव निवासी अनूप कुमार पुत्र जीत नारायण विश्वकर्मा के खाते से 15 हजार उड़ा लिये। भुक्तभोगी ने बताया कि जिगना तिराहे पर स्थित इंडिया वन एटीएम में पैसा निकालने गया हुआ था। पहले से मौजूद दो युवकों ने पैसा निकालने में सहयोग के नाम पर कार्ड बदल लिया। पैसा नहीं निकलने पर वह जैसे ही घर वापस लौटा उसके खाते से 15 हजार कटने का मैसेज आ गया। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन किया जा रहा है।
30
जिगना। जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा बाजार में फतेहपुर के युवक के साथ डेढ़ लाख की ठगी का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के बिहसड़ा बाजार निवासी युवक ने हरियाणा के गुड़गांव में जान पहचान वाले युवक को यहाँ बुलाकर कार बिक्री करने के नाम पर डेढ़ लाख का चूना लगा दिया। फतेहपुर जिले के खकरेरू थाना क्षेत्र के अढ़ैया गाँव निवासी कृष्ण कुमार रजक पुत्र स्व० नंदीलाल थाने की परिक्रमा कर हलकान हो रहा है। ठगी करने वाला पुराना दोस्त चकमा देकर फुर्र हो गया। मोबाइल भी स्विच आफ हो गया है। ठगी का अहसास होते ही मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे युवक को यहाँ भी कुछ समझ नहीं आ रहा है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में ही नहीं है। पता नहीं किसको तहरीर पकड़ा दिया है। भुक्तभोगी ने बताया कि दो साल पहले गुड़गांव में जान-पहचान दोस्ती हो गई थी। मोबाइल पर बातें होती थी। उसने अपना पता जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गाँव स्थित पेट्रोल पंप के पास बताया था। पेट्रोल पंप पर बुलाया फिर एक कार दिखाकर डेढ़ लाख गिनकर ले लिया। कहा अभी इसका मालिक आ रहा है। कागजात सब मिल जाएगा। सामने नाश्ते की दुकान पर चलने की बात कहकर मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर प्रयागराज की ओर जा रही रोडवेज बस पर बैठकर आंखों से ओझल हो गया। उसने अपना नाम सलमान बताया था। बिहसड़ा में उसका ठौर-ठिकाना कोई बता नहीं पा रहा है। फिलहाल डेढ़ लाख से हाथ धोने के बाद अब इस कड़ाके की ठंड में उसे कंपकंपी आ रही है।
31
*ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अलाव जलनें को लेकर दिया आदेश*
जिगना।मिर्जापुर छानबे क्षेत्र में कोहरे के बढ़ते प्रकोप के कारण अचानक ठंड में वृद्धि हुई है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिलाधिकारी ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए सभी ग्राम पंचायतों को तत्काल अलाव जलाने का आदेश दिया है।ठंड के कारण बच्चों, बुजुर्गों, जीव-जंतुओं और पशु-पक्षियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के चलते दूर-दराज यात्रा करने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।इसके अतिरिक्त, कृषि पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। गोभी, आलू, टमाटर जैसी सब्जियों के साथ-साथ अरहर और सरसों की फसलों को भी भारी नुकसान होने की संभावना है।
जिलाधिकारी की इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो और उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*