August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मार्च 9 जून 25*थाना माँट पुलिस ने 03 वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मार्च 9 जून 25*थाना माँट पुलिस ने 03 वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मार्च 9 जून 25*थाना माँट पुलिस ने 03 वांछित अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

थाना मांट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 298 BNS थाना मांट मथुरा, में वांछित अभियुक्तगण 1-जमुनादास पुत्र बाबूलाल निवासी अस्तलताल थाना मांट जनपद मथुरा (उम्र 59 वर्ष) 2- देवी प्रसाद पुत्र बसन्त लाल नि0 ग्राम बहोरे थाना भीटी जिला अम्बेडकरनगर (उम्र 40 वर्ष) 3- सतेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव तिरपत सेक्टर -37 फरीदाबाद उम्र (42 वर्ष) को आज दिनांक- 09.06.2025 को समय प्रातः 09.30 बजे नसीटी रोड अन्डरपास जय कैला माँ ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 07.06.2025 को वादी के द्वारा थाना मांट पर तहरीर दी गयी थी कि अभियुक्तगण 1.जमुना प्रसाद पुत्र बाबूलाल निवासी अस्तलताल थाना माटं जनपद मथुरा ने अपने नौकर 2. देवी प्रसाद पुत्र बसन्त लाल नि0 ग्राम बहोरे थाना भीटी जिला अम्बेडकर नगर 3. सतेन्द्र s/o ओमप्रकाश गांव तिरपत सेक्टर -37 फरीदाबाद द्वारा समय करीब सुबह 07.00 बजे से 10.00 बजे के बीच 2 दिन पूर्व मृत अवस्था में पडी गाय, जिसमें से बदबू आने लगी थी, के ऊपर लकड़ी व झाड़ी डालकर आग लगाकर जलाने का प्रयास करने का प्रयास किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 298 BNS बनाम जमुनादास आदि 03 नफर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता -*
1.जमुनादास पुत्र बाबूलाल निवासी अस्तलताल थाना मांट जनपद मथुरा उम्र 59 वर्ष ।
2.देवी प्रसाद पुत्र बसन्त लाल नि0 ग्राम बहोरे थाना भीरी जिला अम्बेडकर नगर उम्र 40 वर्ष ।
3.सतेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव तिरपत सेक्टर -37 फरीदाबाद उम्र 42 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
नसीटी रोड अन्डरपास जय कैला माँ ढाबा, 09.06.2025 को समय सुबह करीब 09:30 बजे।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 117/2025 धारा 298 BNS थाना मांट जनपद मथुरा

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 श्री जसबीर सिंह थाना मांट मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री विजन सिंह थाना मांट मथुरा ।
3.है0का0 851 अशोक कुमार थाना मांट मथुरा ।
4.है0का0 717 अरविन्द कुमार थाना मांट मथुरा