महोबा9जुलाई24*हरियाणा के लकी ने नेपाल पहलवान थापा को दी पटखनी
स्व प्रमोद सिंह रघुवंशी की पुण्य स्मृति मूर्ति अनावरण अवसर पर विशाल दंगल
पूर्व सांसद ,एमएलसी,जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई भाजपाई पहुंचे
फोटो,,,,,,
अजय विश्वकर्मा महोबा यूपी आजतक
महोबा।नगर खरेला में स्वर्गीय प्रमोद सिंह रघुवंशी की पुण्य स्मृति में मूर्ति अनावरण के अवसर पर हुए विशाल दंगल में पहलवानों ने कुश्ती कला का रोमांचक प्रदर्शन किया। हरियाणा के लकी पहलवान ने थापा पहलवान नेपाल को चित करके खूब वह वाली वाही पाई। दो दर्जन से अधिक पहलवानों की निर्णायक कुश्ती हुई और कई बराबरी पर छूटी।
नगर खरेला में स्वर्गीय प्रमोद सिंह रघुवंशी की स्मृति पर मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी और भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय विशाल दंगल में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती की शुरुआत कराई ।
उन्नाव के लव कुश ने बांदा के प्रदीप पहलवान को चित किया। अलीगढ़ के रिंकू सिंह पहलवान ने मथुरा के योगेश पहलवान को हराया।अमरोहा के पहलवान छोटा लाडी ने रसीदाबाद के मुकाम पहलवान को चित किया। धर्मवीर पहलवान मथुरा ने विपिन पहलवान उन्नाव को हराया। खरेला के श्याम सिंह पहलवान ने अलीगढ़ के रिंका पहलवान को हरा कर दर्शकों का मन मोह लिया। दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती थापा पहलवान नेपाल और लकी पहलवान हरियाणा के बीच हुई जिसमें लकी पहलवान ने नेपाल के थापा पहलवान को हराकर खूब सुर्खियां बटोरी ।इसके अलावा महिला पहलवान में पूनम पहलवान इटावा ने बनारस की मुस्कान पहलवान को हराया। गोरखपुर की नैंसी पहलवान ने नेपाल की राखी पहलवान को चित किया । दंगल में एक दर्जन से अधिक निर्णय कुश्ती हुई और इतनी ही कुश्ती पहलवानों की बराबरी पर छूटी । मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती कला बुंदेलखंड की प्राचीन विद्या रही है। इसके उत्थान और बढ़ावा को केंद्र सरकार ने बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई है जिसका परिणाम विश्व विजेता बनकर महिला और पुरुष अब देश का गौरव बढ़ा रहे है। गांव गांव खेल मैदान और संसाधनों की पूर्ति करके प्रदेश सरकार युवा वर्ग को अवसर प्रदान कर रही है। गांव में ही मेधावी हुनर मंद अपनी प्रतिभा के बल पर खेलो में आगे आ रहे है।।कार्यक्रम में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ,जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी आदि ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव, चरखारी ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा जिला भाजपा महामंत्री अंकुर शिवहरे ,मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश शुक्ला ,भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पंकज तिवारी, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और आसपास के लोग लोग दंगल देखने बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम आयोजन युवा मोर्चा भाजपा जिला महामंत्री प्रबंध सिंह रघुवंशी ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया। इसी स्थान पर रात्रि में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*