महोबा9जुलाई24*बातचीत करते करते अचानक अचेत संविदा कर्मी की मौत,बिजली पावर हाउस खरेला में हुई घटना
अजय विश्वकर्मा महोबा यूपीआजतक
फोटो,,,,,,, मृतक कर्मी
महोबा । जिले के खरेला नगर में 11हजार के वी बिजली पावर हाउस में संविदा पर तैनात शमीउद्दीन की आपस में बातचीत के दौरान बिगड़ी हालत के बाद मौत हो गई। अचानक अचेत हो कर गिरे कर्मी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया है।
खरेला नगर के बिजली पावर हाउस में शमी उद्दीन
उम्र 55 साल पुत्र याकूब निवासी पूर्वी तरोस मौदहा जनपद हमीरपुर निवासी बिजली विभाग में संविदा कर्मी में तैनात था। गई
10बजे दिन में
तैनात एसएसओ और अन्य संविदा कर्मी से शमीउद्दीन पावर हाउस के कमरा मेंआपस में सभी बात कर रहे थे । इसी बीच उसकी हालत बिगड़ी गिरकर अचेत हो गया। उसे नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला भर्ती कराया गया। डाक्टर प्रभारी चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर जे ई विनय कुमार कुशवाहा और अन्य कर्मी पहुंचे। खबर पाकर मृतक कर्मी के परिजन पहुंच गए।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक संविदा कर्मी शमीउद्दीन की पत्नी की मृत्यु बीस साल पहले हो गई थी। दो पुत्र में फहीम और शान मोहम्मद के अलावा दो पुत्री में फरहीन शादीशुदा है और छोटी पुत्री शहीम अविवाहित जो पिता पर आश्रित थी।
नगर में वर्ष 2007 से पावर हाउस में बिजली का काम करता था। 2010 में उसे सबिदा कर्मी का दर्जा मिला था तभी से खरेला में रह कर काम करता था। कर्मी के मृदु कार्य व्यवहार से प्रभावित नगर के तमाम लोगो ने उसकी अचानक मृत्यु पर दुख जताया।
More Stories
🌟 भारतीय किसान यूनियन (नैन) की ओर से पूरे देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌟
सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
⚜️ आज का राशिफल *दिनांक : 20 अक्टूबर 2025*