May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा29अप्रैल24*आरोपों की जांच शुरू होने से बौखलाए अध्यक्ष ने सभासदों को दी जानमाल की धमकी

महोबा29अप्रैल24*आरोपों की जांच शुरू होने से बौखलाए अध्यक्ष ने सभासदों को दी जानमाल की धमकी

महोबा29अप्रैल24*आरोपों की जांच शुरू होने से बौखलाए अध्यक्ष ने सभासदों को दी जानमाल की धमकी

सभासदो ने एसडीएम से लगायी जान माल की सुरक्षा की गुहार

महोबा से अजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

महोबा
फोटो,,,,, चरखारी उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार से शिकायत करते नगर पंचायत खरेला के सभासद गण
महोबा ।खरेला नगर पंचायत अध्यक्ष के विरूद्ध नगर पंचायत के सभासदों को भ्रष्टाचार शिकायत करना बावले जान पर आ गया। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष’ ईओ और अध्यक्ष के भाई द्वारा सभासदों को जानमाल की धमकी दी गयी है ।जिसकी शिकायत सभासदों ने सोमवार को एसडीएम चरखारी से करते हुए जांच कराने तथा जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

बताते चलें कि नगर पंचायत खरेला अध्यक्ष के विरूद्ध भ्रष्टाचार और अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी महोबा से शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसकी जांच टीम के गठन होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष की बौखलाहट का आरोप लगाते हुए सभासदों को धमकाने तथा जानमाल की धमकी दिए जाने की एक ओर शिकायत सभासदों ने की है। ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत खरेला के कारनामों के विरूद्ध एक दर्जन सभासदों में से 10 सभासदो ने मोर्चा खोलते हुए पुरानी पुलिया पर नई पुलिया डाले जाने’ निर्माया कायो्र में मानक के रूप ईटा व निर्माण सामग्री का प्रयोग न किए जाने’ टेंक सफाई मीशन को दुरूयोग करने तथा जमा की गयी राशि की रसीद न दिए जाने’ सभासदों को वांछित अभिलेख उपलब्ध न कराए जाने’ जुलाई 2023 से बोर्ड की बैठक न आहूत किए जाने आदि आरेाप लगाए थे जिसकी जांच हेतु जिलाधिकारी ने टीम का गठन किया है। जांच टीम आरोपेां की सत्यता तक पहुंचे आरोप है कि इससे पहले ही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके भाई तथा ईओ ने सभासदों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है तथा जान माल की धमकी दी जा रही है। एसडीएम चरखारी डॉ० प्रदीप कुमार को सौंपे अपने ज्ञापन में सभासदों ने बताया कि शिकायतकर्ताओं को नगर पंचायत कार्यालय में घुसने पर रोक लगा दी गयी है जिसमें सफाई कर्मचारी द्वारा बाबूराम अहिरवार सभासद को कार्यालय में घुसने से रोका गया है तथा इसे नगर पंचायत अध्यक्ष का आदेश बताया है। एक अन्य सभासद परशुराम ने ईओ एवं नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह पर अपने घर पर बुलाकर जानमाल की धमकी दी है तथा उसकी दुकान को उखाड़ फेंकने की धमकी दी है जिससे वह काफी डरे व सहमे हुए हैं। आरोप प्रत्यारोप और आरापों की जांच के बीच अब जिस तरह से धमकियों का दौर शुरू हुआ है उसका विरोध सभासादों ने लामबन्द होते हुए शुरू किया है तथा प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.