महोबा27जुलाई24*रात्रि में नाबालिग दलित बालिका को घर से उठाकर ले गए दबंग बाइक सवार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने पकड़े तीन युवक
पीड़िता के भाई ने गैंगरेप की दी तहरीर ,पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
अजय विश्वकर्मा महोबा यूपी आजतक
महोबा। थाना खरेला के ग्राम एचाना में गुरुवार की रात 11बजे नाबालिग दलित बालिका को तीन दबंग घर से उठाकर बाइक में ले गए। गांव से आधा किमी दूर बालिका को ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। आहट से जागे परिजन तलाशते मौके पर पहुंचे तो लोगो को आता देख दो भाग निकले । एक युवक को बालिका के साथ पकड़ लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने भागे दो युवकों को पहरेथा रोड पर दबोच लिया। पीड़िता के भाई ने सामूहिक गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
थाना खरेला ग्राम एचाना निवासी एक दलित नाबालिग बालिका के माता पिता रिश्तेदारी में गए थे। घर में भाई और भाभी और नाबालिग बालिका थी। रात्रि करीब 11बजे वाइक से हमीरपुर जिले के थाना जरिया के तीन युवक एचाना गांव पहुंचे । दलित के घर में रिश्तेदारी का हवाला देकर बालिका को बुलाया। भाई और भाभी अंदर कमरे में थे। वाइक सवार तीनों लोगो ने बालिका को उठाकर गाड़ी में बैठाया और चले गए।
आहट पाकर जगे भाई ने पड़ोसियों के सहयोग से तलाश शुरू की। सुरहा मार्ग पर बाइक सवार के जाने का सुराग मिला। खेतो के पास पहुंचने पर बालिका के शोर मचाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो तीन में से दो युवक भाग निकले । बालिका के साथ एक युवक को आपत्तिजनक हालत में पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी मिलने पर मौके से भागे दो युवकों को पहरेथा सड़क किनारे से पकड़ कर तीनों को बालिका के साथ करीब 12बजे थाना लाई उनकी बाइक भी हिरासत में पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में नाबालिग बहन को ले जाकर सामूहिक गैंगरेप का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की सूचना दी है।थाना प्रभारी जीसी कनोजिया ने बताया कि तहरीर मिली है लेकिन गलत दी है। मामले की जांच करके कोई कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…