महोबा24जुलाई24*पिता पुत्र को महंगा पड़ा चकमार्ग खाद गड्ढा की जमीन पर कब्जा
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 4के विरुद्ध एफआईआर
अजय विश्वकर्मा महोबा यूपी आजतक
महोबा। थाना खरेला के ग्राम पूपवारा में चकमार्ग और खाद के गड्ढा की जमीन पर कब्जा करके दलित आबादी का रास्ता बंद कर उन्हें धमकाना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर पिता पुत्र और दो अज्ञातों सहित 4 के खिलाफ थाना पुलिस ने दलित उत्पीड़न और अतिक्रमण पर एफ आई आर दर्ज की है।
ब्लाक चरखारी ग्राम पूपवारा में आबादी से जुड़े चकमार्ग से ही दलित बस्ती और खेतो के आवागमन का रास्ता है। नजदीक जुड़ी गांव के ही असरदार लोगो ने चकमार्ग और खाद के गड्ढा की जमीन पर कब्जा कर लिया था।
18मई को गांव के ही पूर्व प्रधान भगवान दास अहिरवार, प्रधान श्याम करण कुशवाहा ने वाशिंदे अशोक कुमार,माता प्रसाद, महेश , रामासरे,किशोरी दयाल आदि ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। मौके पर लेखपाल द्वारा की गई नाप में चकमार्ग खाद के गड्ढा की जमीन पाई गई।
शिकायत करने से नाराज होकर मौके पर पहुंचे केदार सिंह और पुत्र देवेंद्र सिंह ने दो अन्य के साथ
इस जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर अपने खेत में शामिल कर ली और घेरबाड़ी लगा दी। मौके पर पहुंचे लोगो को गाली गलौज कर
भगा दिया।15 जुलाई को फिर से मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की फरियाद लगाई। एसपी के निर्देश पर थाना खरेला पुलिस ने शनिवार को पिता पुत्र और दो अज्ञातों समेत चार के विरुद मामला दर्ज कर किया है। थाना प्रभारी जीसी कनोजिया ने बताया मामले पर आरोपीयो पर कार्यवाही की गई है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*