महोबा23जुलाई2023*पत्नी ने भाई और पुत्र के साथ पति को लात जूतों से पीटा।
महोबा से अजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध दर्ज किया मामला
महोबा। जिले के थाना खरेला बस स्टेंड के पास रोडवेज बस से उतर रहे पति को पत्नी ने भाई और पुत्र के साथ लात जूतों पीटकर लहुलुहान कर दिया। अचानक शुरू हुई मारपीट का शोर सुनकर पहुंचे आसपास के दुकानदारों ने उसे बचाया। थाना पुलिस ने सूचना पर मामला दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी भेजा गया है।
सीमावर्ती थाना मुस्करा जिला हमीरपुर ग्राम पहाड़ी निवासी भवानीदिन कुशवाहा का पत्नी से काफी समय से मतभेद है। विवाद के कारण ही भवानीदिन के माता पिता दस साल अधिक से गांव छोड़कर थाना खरेला ग्राम बराय में खेती बाड़ी खरीदकर यही रहते है। भवानीदीन रोडवेज बस से बैठकर खरेला गहरौली तिराहा में करीब 12बजे दोपहर उतर रहा था। उसी बीच उसका थाना बिवार ग्राम मुटनी निवासी साला राजेशकुमार , बहन शिवदेवी और भांजा हेमंत को लेकर पहुंचा और भवानीदीन पर लात जूतों और बेल्ट से हमला कर दिया । साले ,पत्नी और पुत्र द्वारा अचानक मार पीट की घटना को देखकर पहुंचे लोगो ने बीच बचाव किया। घायल पीड़ित ने मारपीट की नामजद सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले दर्ज कर उसे इलाज को भर्ती कराया है। थाना पुलिस यज्ञ नारायण भार्गव ने बताया घरेलू मामले को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण नामजद दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
More Stories
भदोही20जुलाई25*लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की भदोही जिला कार्यकारणी की बैठक राजपूत ढाबा कौलापुर मे संपन्न,
जयपुर20जुलाई25*मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025 : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का।
दिल्ली20जुलाई25*छात्र-युवाओं को दमन के ज़रिए कदापि खामोश नहीं किया जा सकता !