महोबा20अप्रैल*रिवई में एमएलसी ने शिक्षा जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी।
शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करो जतन
महोबा से जिला संवाददाता अजय विश्वकर्मा यूपीआजतक
महोबा। ब्लाक चरखारी के ग्राम रिवई पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली में बच्चो ने शिक्षा की अलख जगाई। शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने लिखने का करो जतन जैसे नारे लगाकर रैली में शामिल छात्र छात्राओ ने सभी का ध्यान खींचा।
मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने रैली का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत की मौजूदगी में रैली को रवाना किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्या रागनी मिश्रा ने मुख्य अतिथि का सम्मान तिलक एवम बेच पहना कर किया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार दुवेदी,शिवम और पंडित दीनदयाल माडल इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य राधाचरण साहू ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिक्षिका कल्पना गुप्ता ,नीतू यादव,नीलम सेन, ममता सिंह, मांडवी, ने अगंतुको को कैप पहनाया ,कल्पना गुप्ता कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय,भूपेंद्र सेंगर ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिकशिक्षक संघ , एवम खंड शिक्षा अधिकारी ने बाद में छात्रों को निशुल्क पुस्तक वितरण किया की। मुख्यातिथि ने छात्रों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। कहा की बच्चे ही देश का सुंदर भविष्य है । कार्यक्रम का संचालन साकेत त्रिपाठी प्रबंधक के एल डी पी हाईस्कूल के द्वारा किया गया । रैली कार्यक्रम में रिवई के सभी विद्यालयों के छात्रों के सहभागिता रही । दीपक सिंह, शीला देवी गुप्ता, पुष्पेंद्र,विनीता ,रजनी शाक्य रानी कुशवाहा सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक शामिल रहे।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।