महोबा16सितम्बर25*हिन्दी दिवस एवं ओजोन दिवस के उपलक्ष्य पर भूगोल विभाग द्वारा संयुक्त संगोष्ठी का किया गया आयोजन”|
चरखारी महोबा से देवेन्द्र नायक की रिपोर्ट यूपीआजतक
चरखारी महोबा*“हिन्दी दिवस एवं ओजोन दिवस के उपलक्ष्य पर आज दिनांक : 16.09.2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी में भूगोल विभाग द्वारा संयुक्त संगोष्ठी का किया गया आयोजन”|
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी में भूगोल विभाग द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर आनंद गोस्वामी के निर्देशन में हिन्दी दिवस एवं
ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 16.09.2025 को अपराह्न 01.00 बजे उक्त दोनों दिवसों की संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया | साथ ही ‘हिंदी भाषा के विकास एवं ओजोन परत’ की सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से छात्र/ छात्राओं में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन विगत तिथयों में किया गया, जिसका विषय
क्रमशः “हिन्दी का विकास” एवं “ओजोन संरक्षण” रहा | संगोष्ठी की संयोजक ने इस अवसर पर बताया कि हिन्दी देश की संस्कृति का गौरव है यह अनेकता में एकता की सूत्रधार है | अपनी सहजता और सरलता के कारण अधिक ग्रहणीय है | हम सभी को हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करके इसका विकास करना है | साथ ही ओजोन संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि ओजोन का संतुलन पृथ्वी की सुरक्षा हेतु अति आवश्यक है क्योंकि ओजोन सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करके उसके हानिकारक प्रभाव से पृथ्वी की सुरक्षा करती है | विगत दशकों में मानव जनसंख्या की अशातीत वृद्धि एवं उनके भौतिकतावादी प्रवृत्ति के कारण वातानुकूलित संयंत्रों, प्रसाधन सामग्रियों एवं अग्निशामक संयत्रों के अधिक उपयोग के कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन का उत्सर्जन अधिक हुआ | ज्ञातव्य है कि क्लोरोफ्लोरोकार्बन ओजोन के अणुओं को तेजी से नष्ट करते हैं जिस कारण ओजोन की सतह पतली होती है और कहीं -कहीं इसमें छिद्र भी हो जाता है, जिससे सूर्य की पराबैंगनी किरणें सीधे धरती तक पहुँच जाती हैं जिसका दुष्प्रभाव चर्म रोग, मोतियाबिंद, अन्य स्वास्थ्य समस्याएं, साथ ही समुद्री जीवों एवं वनस्पतियों पर भी परिलक्षित होता है | ओजोन की सुरक्षा हेतु हम सभी को अपनी आवश्यकताओं को सीमित करते हुए हरियाली से खुशहाली का रास्ता अपनाना होगा | वृक्षों का संरक्षण करना होगा |
इस अवसर पर उक्त पोस्टर प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र/ छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | अधिक संख्या में छात्र/ छात्रा उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमन सिंह विभाग प्रभारी/ संयोजक द्वारा किया गया |
हिन्दी का विकास पोस्टर प्रतियोगिता में हेमा – बी. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर प्रथम , अंजली – बी. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर द्वितीय तथा आकाश – बी. ए. तृतीय सेमेस्टर एवं आराधना – बी. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे | जबकि ओजोन संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता में अंजली – बी. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान, आकाश – बी. ए. तृतीय सेमेस्टर तथा हेमा – बी. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं हरिओम – एम. ए. तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे | साथ ही आफरीन को हिन्दी विकास तथा पलक एवं रेशमा को ओजोन संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता में सांत्वना स्थान देकर सम्मानित किया गया |
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा