January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा11जून24*12 जोड़े बंधे दाम्पत्य जीवन में, सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ संपन्न

महोबा11जून24*12 जोड़े बंधे दाम्पत्य जीवन में, सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ संपन्न

महोबा11जून24*12 जोड़े बंधे दाम्पत्य जीवन में, सर्वसमाज सामूहिक विवाह महायज्ञ संपन्न

महोबा से अजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

महोबा। महोबा ।खरेला के काशी प्रसाद इण्टर कॉलेज ग्राउंड में सर्व समाज कल्याण संस्था के तत्वावधान में सर्व जातीय सामूहिक़ कन्या विवाह महायज्ञ में 12जोड़े के विवाह संपन्न हुए। मुख्यअतिथियो ने वर वधू को आशीर्वाद देकर प्रमाण पत्र और गृह उपयोगी वस्तुएं भेट कर बिदा किया।
काशी प्रसाद इंटर कालेज मैदान में आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में सभी वर्ग के 12 पंजीकृत जोड़ों के विवाह की रश्म पूरी हुई।
मुख्य अतिथि
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री संदीप सिंह और ज़िला मिलन केंद्र प्रमुख शरद पचौरी,प्रखण्ड ग़ौ रक्षा प्रमुख राकेश तिवारी ने वर वधुओ को प्रमाण पत्र और गृह उपयोगी सामान का उपहार दिया।
हमीरपुर और महोबा जिले के तमाम समाजसेवी और वर वधू की ओर से जनाती और बराती मौजूद रहे।कार्यक्रम संयोजक कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह ,सह संयोजक दीपक साहू,एड.रमेश कुमार ,मैयादीन साहू,आलोक कुमार नेता ,विकास कुमार,सूरज साहू समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Taza Khabar