July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा10जुलाई24*वाइको की टक्कर में लगी आग में 4 की मौत, दो घायल

महोबा10जुलाई24*वाइको की टक्कर में लगी आग में 4 की मौत, दो घायल

महोबा10जुलाई24*वाइको की टक्कर में लगी आग में 4 की मौत, दो घायल।

महोबा से अजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

श्री नगर बेलाताल सड़क पर हुआ भीषण हादसा
डीएम और एसपी समेत आला अधिकारी पहुंचे
अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यू पी आज तक यू
महोबा। जिले के श्रीनगर बेलाताल मार्ग पर आमने-सामने दो बाईकों की टक्कर से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें से तीन लोग वाईको में आग में जल गए। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन जल वाइको के बीच फंसे तीन लोगों को बाहर निकलवाया ।घटना में चार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए ।उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जिला अस्पताल पहुंचकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने घायलों की स्वास्थ्य की जानकारी।
बेलाताल श्रीनगर मार्ग पर दोपहर करीब 3:00 बजे ग्राम मुढारी निवासी ललतेश पुत्र दीपचंद उम्र 22 मुढ़ारी के बालक राज ,नेहा 22 साल और आठ साल के राज साथ बाइक से मध्य प्रदेश के गांव में रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में जा रहे थे ।जैसे ही चितयन पहाड़ के पहुंची सामने से तेज गति में आ रही बाइक में सवार थाना श्रीनगर ग्राम बरा निवासी चंद्रभान पुत्र शक्तिदिन उसके साथ सवार सुनील पुत्र छोटे 20 साल की जोरदार टक्कर हो गई। वाइको की भीषण टक्कर इस कदर हुई की एक बच्चा दूर गिरा और वाइको के बीच तीन लोग फस गए अचानक बाइक में आग लग गई । तीन लोग जलकर मर गए। सूचना पर पहुंची श्रीनगर और महोबा पुलिस ने दमकल को सूचना दी उसके बाद एंबुलेंस से घायल नेहा, देवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता और जिलाधिकारी मदन चौधरी ने भी अस्पताल में पहुंचकर घायलों की जानकारी हादसे में चार लोगों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया मृतक विवर परिवारों का इस घटना से रो-रोकरबुरा हाल है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.