महोबा08मई25रोडवेज बस से महिला के लग्जरी सूटकेस से 4लाख के आभूषण चोरी
चोरी कर बस से कूदे तीन चोर एक पकड़ा ,दो भेज
खरेला पुलिस ने शुरू की तलाश ,एक को भेजा जेल
अजय विश्वकर्मा महोबा यूपी आज तक
महोबा। जिले के मुस्करा चरखारी मार्ग पर इन दिनों महिलाओं के बेग’ अटैचियों आदि से नगदी व जेवरात चोरी करने वाली गैंग सक्रिय हैं। हालांकि दो अलग अलग घटनाओं में भुक्तभोगी महिलाओं ने ही सक्रियता दिखाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कराया है।
मंगलवार को भी बस में हुई घटना के अनुसार लक्ष्मी पत्नी महेश कुमार निवासी कुलखेड़ा’ फतेहपुर अपने मायके में एक विवाह सम्मेलन में अपनी मासूम पुत्री को लेकर अकेले ही सफर कर रही थी और मुस्करा से खरेला के रोडवेज बस में मुस्करा में सवार हो रही थी तभी तीन युवकों ने महिला का सहयोग करते हुए उसका सारा सामान बस में उतरवाया और महिला के बेग आदि अपने करीब ही बस मे रख लिए। अभियुक्तों ने बस में मुस्करा से खरेला का टिकिट बनवाया लेकिन अचानक तीनों बदमाशा बसौठ में ही उतरने लगे जिस पर महिला को शक हुआ और इस बीच दो युवक बस से उतर गए जबकि तीसरे को महिला ने दबोच लिया। माजरा देख बस मे सवार सवारियों ने भी दबोचे गए बदमाशा की जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में लिया। महिला द्वारा अपने सामान की तलाशी की तो बेंदी’ नथनी’ बिछिया’ हाफ पेटी’ अंगूठी’ कमरबंद’ मंगलसूत्र’ पायल सहित 4 लाख रुपए के जेवरात गायब थे। मौके पर पहुंचे एस आई एसआई राकेश शर्मा ने पकड़े गए अभियुक्तों की तलाश की तो मांग बेंदी’ एक अंगूठी’ लाकेट ‘ दो जोड़ी बिछिया महिला का आधारकार्ड’ बैंक की पासबुक बरामद हुई। पुलिस फरार हुए दो अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा है।
इनसेट
पहले भी हुई घटना पर हुई कार्यवाही
रोडवेज बस में 7 मई को हुई घटना के एक सप्ताह पूर्व भी हुई वारदात में हमीरपुर जिले के लोधीपुर निवादा से अपने मायके आ रही एक महिला के साथ भी चोरी की घटना हुई थी जहां महिला बस मे सवार होकर चरखारी आ रही थी और उसका सामान आगे रखा हुआ था इसी बीच महिला अचानक अपना सामान चैक करने के लिए पहुंची जहां एक अभियुक्त अटैची से सामान निकालने के लिए हाथ डाले था तभी महिला ने बदमाश को दबोच लिया तथा खरेला पुलिस के हवाले कर दिया था। महिला द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज न कराए जाने के बाद अभियुक्तों की तलाशी के दौरान राजपाल बहेलिया पुत्र रामवरन नंगला ऊसर थाना कुरावली मैनपुरी’ के पास एक अवैध असलहा तथा विजय सिंह पुत्र छोटेलाल के पास एक किलो सो ग्राम गांजा बरामद करते हुए जेल भेजा है।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*