January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा04फरवरी25*मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर अनिश्चितकालीन धरने को एडीएम ने कराया खत्म*

महोबा04फरवरी25*मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर अनिश्चितकालीन धरने को एडीएम ने कराया खत्म*

महोबा04फरवरी25*मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर अनिश्चितकालीन धरने को एडीएम ने कराया खत्म।
============≈=======
महोबा से सिटी रिपोर्टर सीता पाल की रिपोर्ट यूपीआजतक।
====================

महोबा* उत्तर प्रदेश के महोबा में जैतपुर विकासखंड के अकौना गांव में बीते 8 दिनों से मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर अनिश्चितकालीन धरने को एडीएम ने मौके पर पहुंच खत्म करा दिया है । किसानों की 3 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का भरोसा देते हुए जिला प्रशासनिक अधिकारी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है ।

जैतपुर विकासखंड के अकौना गांव में सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र में हो रही अनियमितताओं को लेकर किसान संगठन बेहद नाराज हैं। यही वजह है कि वह करीब आठ दिनों से भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे। जय जवान जय किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने खरीद केन्द्रों के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनकी तीन सूत्रीय मांगों को पूरी तरह से मान लिया गया है। साथ ही एडीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

*BYTE–रामप्रकाश अपर जिलाधिकारी महोबा*
======================