महोबा04फरवरी25*दो बाइकों में भिड़ंत पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा।,एक बाइक सवार की मौके पर मौत अन्य दो गंभीर रूप से घायल।
महोबा से सीता पाल की खास खबर यूपीआजतक।
महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर-सागर हाईवे में हिट एंड रन का दर्दनाक हादसा सामने आया है । जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और इस दौरान एक बाइक सवार को 500 मीटर तक घसीट ले गया जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य बाइक में सवार दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर ट्रक को पकड़ लिया और आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा है।
*V/O-1* हिट एंड रन की दर्दनाक घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर-सागर हाईवे में घटित हुई हुई है। जहां बताया जाता है। श्रीनगर थाना के कोआपरेटिव बैंक के पास अचानक निकले तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक दो बाइको को टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर भागने के प्रयास में ट्रक चालक एक बाइक सवार को 500 मीटर घसीटता ले गया। बताया जाता है । कि इस हादसे में बिलरही गांव निवासी प्रमोद कुशवाहा को रौंदते हुए घसीटता ले जा रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद रुकवाया और आरोपी ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि अन्य बाइक में सवार श्रीनगर निवासी धनीराम कुशवाहा और छत्रपाल भी घायल हुए है। सभी घायलों को पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
*BYTE–* डॉ. पंकज राजपूत (आकस्मिक चिकित्सक,जिला अस्पताल)
More Stories
महोबा04फरवरी25*अंतर प्रांतीय दो दिवसीय कबड्डी टूनामेंट का आयोजन।
कानपुर नगर04फरवरी25*चोरी की बाइक सहित एक युवक गिरफ्तार
दिल्ली04फरवरी25*केजरीवाल की टोपी केजरीवाल के सिर पर।