August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा01जून25*दरकने लगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन सड़क, किमी 113के आसपास कई जगह फटी तो कही धंसी

महोबा01जून25*दरकने लगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन सड़क, किमी 113के आसपास कई जगह फटी तो कही धंसी

महोबा01जून25*दरकने लगी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन सड़क, किमी 113के आसपास कई जगह फटी तो कही धंसी

रोजाना हजारों लोगों आवागमन वाली के सड़क पर बड़ा खतरा
फोटो,,,, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे से बनी दरकी सर्विस लाइन सड़क

महोबा से अजय विश्कर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

महोबा। जनपद महोबा के सीमावर्ती गांव से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे से बनी सर्विस लाइन सड़क जगह जगह दरकने लगी है। कई जगह पर सड़क के दरकने और धसने से आवागमन करने वालो के लिए घटना की संभावनाएं बनने लगी है। सड़क का के दुरुस्त करने की जिम्मेदारी वाली कंपनी खाना पूर्ति करके काम चला रही हैं।
जिले के तहसील चरखारी अंतर्गत सीमा पर स्थित खरेला मौजा परथनिया और बसोठ के बीच से बने 296किमी की बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क जो प्रदेश के 6जिलों से होकर गुजरती है। इस एक्सप्रेस वे के किनारे किनारे इतनी ही दूरी तक सफर के लिए सर्विस लाइन सड़क भी बनाई गई थी। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल इस महत्वपूर्ण बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण 16मई 2022को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस सड़क किनारे बनी
सर्विस लाइन से सैकड़ों गांव के लोगो और वाहनों का आवागमन होता है। सर्विस लाइन सड़क 113 किमी के आसपास कई जगहों पर धस गई है और कई स्थानों पर दरक गई हैं। जो कभी भी किसी के लिए आवागमन दौरान जानलेवा साबित हो सकती हैं। सड़क की देखरेख करने वाली बड़ी कंपनी के ठेकेदार महज तारकोल और बाजारी डाल कर औपचारिकता पूरी करके काम चला रहे है। खरेला मुस्करा मुख्य सड़क के क्रास पुल परथनिया से पच्चू का डेरा और गुंदेला की ओर जाने वाली सर्विस लाइन सड़क की बदलती हालत पर 3 साल में ही निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रही है।
सड़क निर्माण कार्य देख रहे अशोका बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट प्रभारी विवेक श्री वास्तव ने बताया कि रोजाना सड़क की निगरानी कर्मी करते हैं। फिर भी मौके को देखा जाएगा अगर कही धसने और दरकने की दशा हैं तो उसका दुरुस्ती करण कराया जाएगा । सड़क अभी गारंटी काल में चल रही है। किसी भी अनहोनी को टालने का संभव प्रयास में कंपनी कर्मी तत्पर्य रहते है।

Taza Khabar