महोबा 26अप्रैल26 धर्म पताका के साथ निकली यज्ञ कलश यात्रा
रिवई में नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में बहेगी भक्ति की धार
अजय विश्वकर्मा
महोबा यूपी आज तक
फोटो,,,,,
महोबा।ब्लाक चरखारी ग्राम रिवई में बुधवार को श्री विष्णु महायज्ञ की भव्य कलश शोभा यात्रा निकली। नौ दिवसीय महायज्ञ पूर्णाहुति 30अप्रैल को होगा 1 मई को भंडारा और इसी दिवस सामूहिक विवाह समारोह होगा।
ग्राम रिवई में स्थित मां शीतला माता मंदिर टिकरा में परंपरागत श्री विष्णु महायज्ञ एवम सामूहिक विवाह कार्यक्रम की कलश शोभा यात्रा निकाली गई।यज्ञ संयोजक संत मृत्युंजय योगी ने गांव के तमाम भक्तो के साथ यज्ञ स्थल में पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा शुभारंभ कराई। बड़ी संख्या में आगे आगे डीजे बैंड बाजा के साथ अश्व नृत्य और पीछे धर्म पताका लेकर लोग और बड़ी संख्या में महिलाएं कलश सर पर धारण करके मंगल गीत गाते चल रही थी । शाम 6 बजे बजे शुरू हुई कलश यात्रा गांव मुख्य सड़क से होकर देर शाम उसी स्थान पर संपन्न हुई।
गुरुवार से गढ़ कुड़ार के कथा वाचक पंडित उमाशंकर तिवारी द्वारा 8 दिवस तक पुराण कथा होगी। कल्याण सिंह , रेनू सक्सेना, राजेंद्र माली, चक्रपाणि बाजपेई,रामनरायण सहित कई गांव के लोग शामिल थे।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …