महोबा 13अप्रैल25बाजार में गर्मी के सितम से मैट दिलाएगी राहत
नगर पंचायत की अनूठी पहलको ब्यापारियो ने सराहा
फोटो,,,,,, मुख्य बाजार की सड़क पर मैट लगाते कर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा । जिले की नगर पंचायत खरेला प्रशासन ने जनता को भीषण गर्मी और तपन से बचाने के लिए नई पहल शुरू कर दी। दो दर्जन गांव के लोगो को मुख्य बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगो को यह मैट की छाव अब धूप और तपन के सितम से निजात दिलाएगी
नगर पंचायत खरेला की मुख्य बाजार करीब 5 मीटर के करीब फैली है। चार मुहाल के बीच स्थित मंगली बाजार में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इलाके के टिकरी, विंदावर, बरदा , बसोठ , परथनियां, पुन्निया, पहारेथा, पुपवारा, कुवा़,बारी ,पड़ोरा , एचाना, बराए, गडहरी,पाठा , अतरौली, से अधिक गांव की जनता के साथ साथ नगर की करीब 40हजार की आबादी बाजार पर निर्भर है। गर्मी के मौसम में अधिक तपन से ग्राहकों की संख्या घट रही थीं। ब्यापारियो और जनता की समस्या को देखते हुए पूरे मुख्य बाजार की गली में मैट लगाने का अभियान शुरू किया है। व्यापारी भोले सोनी , आकाश गुप्ता , राजेंद्र साहू आदि ने बताया की गर्मी के बढ़ते तापमान से लोगो को बाजार में मैट लगने अब राहत मिलेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते मैट को लगवाया जा रहा है। बाजार में आने वाले लोगो को पानी की भी सुविधा कराई जा रही है।
More Stories
लखनऊ16अप्रैल25*कांग्रेस वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है