महाराष्ट्र15अप्रैल25 बस और ट्रक की जोरदार टक्कर तीन की मौत बीस लोग घायल*
महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की वजह ट्रक और बस की जोरदार टक्कर है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा हादसा महराष्ट्र के बुलढाणा में खामगांव-नादुरा रोड पर हुआ है। यहां एक प्राइवेट बस अचानक एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस दोनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया।
More Stories
लखनऊ26अप्रैल2025*हाई अलर्ट जारी किया गया है…
रोहतास26अप्रैल25*यूपीआजतक पत्रकार मो0 इमरान अली को ग्रामीणों ने निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया।
लखनऊ26अप्रैल25*यूपी में बिजली *उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर* ,*नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस केचक्कर, घर बैठे होगा काम*