मध्य प्रदेश09अप्रैल25महिला सशक्तिकरण का एक और चैप्टर। मध्य प्रदेश के पन्ना का निवासी लोकेश जो रेलवे ड्राइवर है।
1 लाख से अधिक सैलरी है। शादी बिना दहेज के की। सामान्य जिंदगी जीना चाहता था लेकिन महिला सशक्तिकरण की आग में झुलस गया।
पत्नी ऐसी मिली कि पूरी सैलरी भी ले लेती थी और बर्ताव किसी भिखारी की तरह करती थी। परेशान होकर इसने चुपके से एक वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है। इसमें इसकी पत्नी इसको अपनी माँ और भाई के साथ इसे पीट रही है। लोकेश हाथ जोड़ रहा, पैर पड़ रहा, गिड़गिड़ा रहा लेकिन पत्नी लगातार पीट रही है। शायद ये हमेशा ही होता होगा।
ऐसा इसलिए नहीं है कि लोकेश कमज़ोर है या जवाब नहीं दे सकता बल्कि इसलिए क्यूंकि वो एक कानून से डरता है। अभी तो वो अकेला पिस रहा लेकिन अगर कुछ बोला या विरोध किया तो लोकेश की माँ, बहन, भाई, बहनोई सब रोयेंगे और ऐसा करने के लिए उसकी पत्नी को किसी सबूत की जरूरत नहीं पड़ेगी, वो मामला सीधे दर्ज हो जाता है।
पुरुष करे तो करे क्या ..?

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित