August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है

मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है

मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है

जहां एक सिपाही ने 12 साल तक ड्यूटी किए बिना 28 लाख रुपये की सैलरी ले ली. यह मामला विदिशा जिले के निवासी एक पुलिसकर्मी से जुड़ा है, जिसे 2011 में मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती किया गया था. भर्ती के बाद उसे भोपाल पुलिस लाइन में पोस्ट किया गया और फिर सागर ट्रेनिंग सेंटर के लिए भेजा गया था. लेकिन वह ट्रेनिंग पर पहुंचने की बजाय चुपचाप अपने घर विदिशा लौट गया. उसने न तो किसी अधिकारी को सूचित किया और न ही छुट्टी की अर्जी दी, बल्कि अपनी सर्विस फाइल स्पीड पोस्ट से भोपाल भेज दी. फाइल वहां पहुंच गई और बिना किसी जांच के स्वीकार भी कर ली गई.इसके बाद ना तो ट्रेनिंग सेंटर से अनुपस्थिति की सूचना दी गई, और न ही भोपाल पुलिस लाइन में किसी ने उसकी गैरहाज़िरी पर ध्यान दिया. इस तरह वह साल दर साल वेतन पाता रहा और कभी भी किसी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुआ. हैरानी की बात यह रही कि 12 साल तक कोई अफसर भी इस गड़बड़ी को नहीं पकड़ पाया और उसे सैलरी मिलती रही.

Taza Khabar