May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मधेपुरा23जुलाई24*मधेपुरा पहुंची जन सुराज पदयात्रा के पांचवें दिन प्रशांत किशोर ने कहा-*

मधेपुरा23जुलाई24*मधेपुरा पहुंची जन सुराज पदयात्रा के पांचवें दिन प्रशांत किशोर ने कहा-*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

* मुरलीगंज, मधेपुरा*

मधेपुरा23जुलाई24*मधेपुरा पहुंची जन सुराज पदयात्रा के पांचवें दिन प्रशांत किशोर ने कहा-*

*आपके जिगर के टुकड़े के पांव में चप्पल और कपड़े नहीं पहनने को मगर इसके बावजूद आप 9वीं पास तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करते हैं*

*मधेपुरा बिहार*: जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का मंगलवार को मधेपुरा में पांचवें दिन पदयात्रा किया। आज पदयात्रा की शुरूवात बेलो से हुई जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर जीतपुर होते हुए पोखराम परमानंदपुर पहुंची। गांव के लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली।
*आपके जिगर के टुकड़े के पांव में चप्पल नहीं पहनने को कपड़े नहीं मगर इसके बावजूद आप 9वीं पास तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करते हैं*
मैं पिछले 5 दिनों से मधेपुरा में पदयात्रा कर रहा हूं ऐसा कोई गांव मुझे नहीं मिला जहां आपके जिगर के टुकड़े के पांव में चप्पल हो। हम जब आप बिहार के लोगों से मिलते हैं तो आप कहते हैं कि आपको अपने बच्चों की चिंता है। आज हम 18 महीने से पैदल चल रहे हैं, 5 हजार गांव में गए हैं मगर किसी बच्चों के पैर में हवाई चप्पल नहीं दिखा। आप ने कभी सोचा कि ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि आप जात-पात से ऊपर उठकर वोट नहीं देते। अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं करेंगे तो कौन करेगा? मैं सड़क पर जब चल रहा होता हूँ तो देखता हूं आपके बच्चे खाली पांव इस गांव से उस गांव होते हैं क्या वो चप्पल के भी हकदार नहीं? आज अगर वोट की कीमत आप नहीं पहचानेंगे तो याद रखिए आने वालों दिनों में आपके बच्चों का भी हाल ठीक आपके जैसा ही होगा। इसलिए लालू यादव के लड़के जो 9वीं पास भी नहीं हैं उन्हें मुख्यमंत्री बनाना छोड़ स्वार्थी बन अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिए।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.