August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मधेपुरा 02मई25बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं,

मधेपुरा 02मई25बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं,

मधेपुरा 02मई25बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं,

बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं,

अपराध नियंत्रण में हो गई सरकार फेल – रितु जायसवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष राजद

सोनामुखी (मधेपुरा) में स्व० बमबम भगत के परिजनों से मिल राजद नेत्री रितु जायसवाल ने बढ़ाया ढ़ाढस

स्व० बमबम भगत के हत्यारे की हो तुरंत गिरफ्तारी, विधवा को मिले न्याय – रितु जायसवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष राजद

पटना। कलवार समाज की शेरनी व राष्ट्रीय जनता दल के महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने खगड़िया और मधेपुरा ज़िला भ्रमण कर वापस आने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना के रतवारा ओपी स्थित सोनामुखी बाज़ार में गंगापुर पंचायत की पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी के पति समाजसेवी संजय कुमार उर्फ़ बमबम भगत की अपराधियों द्वारा गोली मारकर नृशंस हत्या पिछले दिनों कर दी गई थी। विधवा के छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गए। स्व० बमबम भगत के परिजनों का बिल्कुल बुरा हाल हो गया है। परिजन अभी भी दहशत में हैं। बिहार में नियम और कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सुशासन की सरकार में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ ही रहा है। आगे रितु जायसवाल ने कहा मैं घटना स्थल पर जाकर मुआयना की, दिवंगत बमबम भगत के परिजनों से, स्थानीय लोगों से और थाना जाकर पुलिस पदाधिकारियों से भी मिली। रितु जायसवाल ने बिहार सरकार से मांग की है कि हत्यारे की तुरंत गिरफ्तारी हो, हत्यारे को फांसी की सजा मिले, दिवंगत बमबम भगत की विधवा बतौर मुआवजा लाखों रुपए, विधवा को सरकारी नौकरी मिले, सुरक्षा मिले और नाबालिग बच्चों की परवरिश सरकार करे।

Taza Khabar