मथुरा9सितम्बर24*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार।*
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 09 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा* आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में थानाध्यक्ष शेरगढ के कुशल नेतृत्व में थाना शेरगढ़ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.09.2024 को समय करीब 20.50 बजे चैकिंग व गश्त के दौरान एक अभियुक्त भीम पुत्र रमेश निवासी ग्राम अगरयाला उम्र करीब 26 बर्ष थाना शेरगढ जनपद मथुरा को मय एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित जंघावली पुलिया से 20 कदम बंबा की तरफ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरमदागी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता–*
भीम पुत्र रमेश निवासी ग्राम अगरयाला उम्र करीब 26 बर्ष थाना शेरगढ जनपद मथुरा
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक एवं समय–*
जंघावली पुलिया से 20 कदम बंबा की तरफ वहद थाना क्षेत्र शेरगढ,,
दिनांक 08.09.2024 समय करीब 20.50 बजे
*बरामदगी का विवरण–*
एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0स0 263/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.थानाध्यक्ष श्री नीरज सिंह भाटी थाना शेरगढ मथुरा
2.उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना शेरगढ मथुरा
3.है0का0 1259 सतेन्द्र सिंह थाना शेरगढ मथुरा
4.का0 1950 होराम सिंह थाना शेरगढ मथुरा
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!
रोहतास5जुलाई25*गोपाल खेमका मर्डर ने नँगा कर दिया पटना पुलिस को।