मथुरा9अगस्त24*भू माफियाओ के हो रहे हैं हौसले बुलंद,गांव के ही पूर्व प्रधान व वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष ने हड़पी अनुसूचित जाति की जमीन
दबंगई से हो रहा भूमि अधिग्रहण
मथुरा!थाना जैत के क्षेत्र बढोता के रहने लेखराज पुत्र लटूर का आरोप है कि पूर्व प्रधान व वर्तमान बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र ने अपने भाई व पुत्र गण के साथ मिलकर किया भूमि पर कब्जा लेखराज ने बताया कि 20 साल पहले सुरेंद्र प्रधान के द्वारा उन्हीं के मौजूदगी में पट्टे किए गए थे जिनमें से लेखराज के भी पट्टे निकले दिनांक 03/08/2024 को सुबह 7:00 बजे ही प्रार्थी अपने परिवार के साथ होडल के लिए गए हुए थे तभी पीछे से सुरेंद्र अपने भाई व पुत्रगड़ो के साथ आकर प्रार्थी की गैर मौजूदगी में उनका लगा हुआ ताला तोड़कर अपना ताला लगा देता है वह जब प्रार्थी घर लौट कर आता है तो उसे घर पर ताले लगे पाते हैं जब प्रार्थी ने उससे बात करने की कोशिश की तो वह गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया जिसमें लेखराज वह उसके परिवार की गंभीर चोटे आई प्रार्थी का परिवार जैसे तैसे अपनी जान बचा कर वहां से भागे प्रार्थी गरीब व अनुसूचित जाति से है और अपने घर से बेघर है प्रार्थी की आर्थिक स्थिति काफी खराब है इसलिए वह दबंगों का सामना नहीं कर सकता पैसा और पद होने कारण कोई उसका विरोध नहीं करता वह उसकी दबंगई इतनी बढ़ गई की एक गरीब परिवार पर वह अपने दादागिरी करने लगा प्रार्थी के पास भूमि के सभी कागज उपलब्ध है वह नजदीकी थाना में सुनवाई न होने के कारण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी से इंसाफ की गुहार लगाई एस एस पी शैलेश कुमार पांडे ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
More Stories
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*
जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अयोध्या6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें