मथुरा9अक्टूबर24*यूनिक समय मथुरा!अग्रवाल महिला सभा द्वारा आज केदार धाम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी
यूनिक समय मथुरा!अग्रवाल महिला सभा द्वारा आज केदार धाम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी , बंदरबान, आइस्क्रीम स्टीक जैसे प्रियोगिताओ में 75 लोगो ने पार्टिसिपेट किया!
अग्रवाल महिला सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं के साथ साथ बच्चो ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर तरह तरह के आइसक्रीम स्टीक तैयार की! भाग लेने वाले सभी पार्टिसिपेटर को कार्यक्रम के अंत में उपहार देकर समाप्त किया कार्यक्रम में तीन जजों को चयनित किया गया! कल्पना गर्ग , नीलम पार्षद, शिखा बंसल द्वारा सभी को उसके रिजल्ट्स भी बताए इस कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री लता अग्रवाल उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल रहे!
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।