मथुरा8 मई25* पिकअप वाहन में बर्बरता पूर्वक भरे हुये 08 मवेशियों सहित 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा अपराध/अपराधियों की रोकथाम व पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना छाता के कुशल नेतृत्व में थाना छाता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 08.05.2025 को समय करीब 12.45 बजे गोवर्धन छाता रोड फ्लाईओवर के ऊपर कस्बा छाता से 04 अभियुक्तगण 1.इरफान पुत्र बिल्लू 2.आस मोहम्मद पुत्र अब्दुल अजीज 3.रहीश पुत्र बिल्लू 4. राजा पुत्र पप्पू समस्त निवासीगण ग्राम कराहरी थाना सुरीर जनपद मथुरा को एक पिकअप गाडी (रजि0 नं0 UP85ET4180) में बर्बरता पूर्वक भरे हुये 08 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया गया । मवेशियों के लिये चारा पानी की व्यवस्था न होने के कारण नियमानुसार 1.मोहम्मद सद्दाम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी 192 देहली गेट कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा की सुपुर्दगी में दिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0 245/2025 धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम थाना छाता पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
1.इरफान पुत्र बिल्लू निवासी कराहरी थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
2.आस मोहम्मद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम कराहरी थाना सुरीर मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष
3.रहीश पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम कराहरी थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष
4.राजा पुत्र पप्पू निवासी ग्राम कराहरी थाना सुरीर जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
गोवर्धन छाता रोड फ्लाईओवर के ऊपर कस्बा छाता
दिनांक 08.05.2025 समय 12.45 बजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
08 मवेशी सहित एक पिकअप गाडी (रजि0 नं0 UP85ET4180)
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0स0 245/2025 धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम थाना छाता जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना छाता मथुरा ।
3. है0का0 573 राजीव कुमार थाना छाता मथुरा ।
4. है0का0 1324 रजनीश कुमार थाना छाता मथुरा ।
5. का0 1504 सन्दीप कुमार थाना छाता मथुरा ।
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*