मथुरा8 मई25* कस्टडी रिमाण्ड पर लाये गये अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* अपराध/अपराधियों की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना छाता के कुशल नेतृत्व में थाना छाता पुलिस द्वारा दिनांक 08.05.2025 को पीसीआर पर लाये गये अभियुक्त संजय पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम अकबरपुर थाना छाता मथुरा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया ।
*घटना का विवरण–*
अभियुक्त संजय उपरोक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक 30.03.2025 को अकबरपुर में रवि पुत्र कुंवरसेन निवासी अकबरपुर थाना छाता जनपद मथुरा को जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में अभियुक्त के विरुदध थाना छाता पर मु0अ0सं0 162/2025 धारा 191(2)/115(2)/109/131/351(2)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त द्वारा माननीय न्यायालय में दिनांक 28.04.2025 को आत्मसमर्पण कर दिया था माननीय न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लेकर अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
संजय पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम अकबरपुर थाना छाता मथुरा (उम्र करीब 42 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
ग्राम कोकेरा से मुर्गी फार्म की तरफ बझेरा रोड पर, दिनांक 08.05.2025 समय 07.55 बजे, ।
*बरामदगी का विवरण–*
1. एक नाजायज तमंचा .315 बोर
2. एक कारतूस जिन्दा .315 बोर
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 162/2025 धारा 191(2)/115(2)/109/131/351(2)/352 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छाता मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1. प्र0नि0 श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना छाता मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया थाना छाता मथुरा ।
3. है0का0 672 प्रदीप कुमार थाना छाता मथुरा
4. का0 1617 देवेन्द्र कुमार थाना छाता मथुरा ।
More Stories
देवरिया08मई2025*महेंद्र यादव जी के वहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।
नई दिल्ली08मई25*तुर्किए का मालवाहक जहाज कराची में उतरा।
एटा जिले 08मई25*में अवैध तरीके से संचालित ओयो होटलों में जमकर चल रहा अश्लीलता का धंधा।