मथुरा8जुलाई24*धार्मिक नगरी वृंदावन में गूंजे भगवान जगन्नाथ के जयकारे।
मौका था भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का।
जिसके चलते नगर के छोटे बड़े मंदिरो में विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर ठाकुर जी को रथों में विराजमान कराकर नगर के प्राचीन मंदिरों का भ्रमण कराया गया।
वही जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी को विशेष प्रकार की पोशाक धारण कराकर चांदी के रथ में विराजित किया। जिसके दर्शनों के लिए भक्तो में होड़ सी लगी रही।
जगन्नाथ पुरी में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के तर्ज पर नगर के जगन्नाथ घाट मंदिर में यह नजारा अपने आप में कुछ खास दिखा। सुबह से ही भक्तो की भारी भीड़ भगवान जगन्नाथ के पट खुलने का बेशबरी से इंतजार करती रही। जैसे ही भगवान के पट खुले वैसे ही संपूर्ण मंदिर परिसर भगवान जगन्नाथ के जयकारो से गुंजायमान हो गया।
बताते चले की भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ अधिक स्नान करने से बीमार हो जाते है, जिसके चलते 14 दिन तक भक्तो को भगवान के दर्शन सुलभ नहीं होते है।
भगवान को स्वस्थ करने के लिए जड़ी बूटियों का काडा दिया जाता है। 15 वे दिन जैसे ही भगवान के स्वस्थ होने की सूचना भक्तो को मिलती है तो भक्त अपने आराध्य के दर्शन्नो के लिए आ जाते है। जिसे भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिसके चलते रविवार को नगर के प्राचीन जगन्नाथ घाट मंदिर में सुबह से ही विविध धार्मिक अनुष्ठानों की धूम मची रही।
सांय काल भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा भाई बलभद्र के साथ फूलो से सुसज्जित रथों में विराजमान होकर बैंड बाजो के साथ नगर भ्रमण को निकले।
मंदिर परिसर से निकली भगवान की शोभायात्रा का भक्तो द्वारा स्थान स्थान पर पुष्प बरसा कर जोशीला स्वागत किया गया। वही भगवान के स्वस्थ होने की खुशी में भक्तो को प्रसाद के रूप में आम लुटाए गए। यह दृश्य शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा।
इसके अलावा नगर के राधा दामोदर मंदिर, गोपीनाथ मंदिर,गोविंद देव जी मंदिर, गोकुलानंद मंदिर,राधा रमण जी मंदिर, राधा श्याम सुन्दर मंदिर,मदन मोहन जी मंदिर में भी ठाकुर जी को रथों में विराजमान कराकर विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। जिसके चलते धार्मिक नगरी वृंदावन पूरी तरह भगवान जगन्नाथ मय होh गई।
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी न्यूज़ यूपी आजतक की खबर
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,