मथुरा7जून25* धोखाधडी करने, फर्जी कागज तैयार करने तथा लोन कराकर लाखों रूपये ठगने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 07.06.2025 को समय 10.10 बजे मु0अ0सं0 480/2024 धारा 420/467/48/471/120बी भादवि थाना कोतवाली मथुरा में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र गोपाल शंकर निवासी 1/59 राधापुरम स्टेट थाना हाइवे मथुरा (उम्र करीब 46 वर्ष) को मुखबिर की सूचना के आधार पर नये बसस्टैण्ड के पास माल गोदाम रोड़ थाना कोतवाली मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा वादिया के की पंजाब नेशनल बैंक से लोन कराने की कहकर धोखाधड़ी कर फर्जी लोन के कागज तैयार कर एवं लोन कराकर उसके कुल 9,50,000/- रूपये की ठगी की गयी थी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
जितेन्द्र पुत्र गोपाल शंकर निवासी 1/59 राधापुरम स्टेट थाना हाइवे मथुरा (उम्र करीब 46 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
नये बसस्टैण्ड के पास माल गोदाम रोड़ पर थाना कोतवाली मथुरा
दिनांक 07.06.2025 समय करीब 10.10 बजे
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 480/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना कोतवाली मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 श्री देवपाल सिंह पुण्डीर थाना कोतवाली मथुरा
2. उ0नि0 श्री माँगेराम (चौकी प्रभारी बागबहादुर) थाना कोतवाली मथुरा
3. है0का0 71 संजीव कुमार थाना कोतवाली मथुरा
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक