*मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। बलदेव विधानसभा क्षेत्र के निकट आने वाला गांव गढी नंदू के ग्रामीणों का कहना है। विगत 40 वर्षों से गांव में कोई नव निर्माण नहीं हुआ। गांव में सड़क के नाम पर वही पुराने कच्चे करंजे हैं। पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चों को विद्यालय भेजने में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों का कहना है कि बच्चों को नजदीकी गांव में बने विद्यालय में जाना पड़ता है
गांव में रास्ता न होने के कारण कच्चे रास्ते पर जाते समय सड़क के नाम पर कीचड़ के ढेर में बच्चे गिर जाते हैं
जिसे बच्चों को चोट लग जाती है और कपड़े भी खराब हो जाते हैं गांव में रास्ता न होने के कारण बच्चे और बुजुर्ग एवम महिलाएं बीमार होने पर आपतकालिन स्थिति में सड़क न होने पर कच्चे रास्ते पर एम्बुलेंस नहीं आ पाटी है और गांव वालों को ही बीमार व्यक्ति को ट्रैक्टर में लेकर हॉस्पिटल जाना पड़ता है
विगत वर्षों से निरंतर ग्राम प्रधान को अवगत कराया है। परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। गांव में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। शवो को जलाने की कोई उत्तम व्यवस्था नहीं है।
More Stories
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
अयोध्या8अगस्त25*यूरिया खाद के बढ़े दाम पर बेचे जाने को लेकर एसडीएम ने अपनाया कड़ा रुख