July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा6अगस्त24*मीडिया सभी में वैचारिक शक्ति और चेतना का संचाररू डॉण् संजीव

मथुरा6अगस्त24*मीडिया सभी में वैचारिक शक्ति और चेतना का संचाररू डॉण् संजीव

मथुरा6अगस्त24*मीडिया सभी में वैचारिक शक्ति और चेतना का संचाररू डॉण् संजीव

गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल वात्सल्य के राष्ट्रीय उद्यान में मीडिया की भूमिका पर हुई संभाषण प्रतियोगिता

मथुरा।राष्ट्रीय उत्थान में मीडिया की भूमिका पर अंतर विद्यालयी संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें चारों सदनों से दो.दो छात्रों ने कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में कुल आठ छात्रों ने सहभागिता की।
वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय भानु प्रताप शुक्ला की जयंती को चिंतन दिवस के रूप में मनाते हुए समृद्ध वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय भानु प्रताप शुक्ल की जयंती को चिंतन दिवस के रूप में मनाते हुए संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल वात्सल्य ग्राम में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका संचालन कुमारी प्रतिष्ठा शुक्ला एवं प्रकृति ने किया।
निर्णायक मंडल में दैनिक जागरण से विपिन पाराशर एवं के आर महाविद्याल से डॉण्संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने बढ़ .चढ़ कर भाग लिया और देश के प्रति मीडिया की भूमिका का विभिन्न प्रकार से उल्लेख किया।
विद्वान निर्णायकों के परिणाम से वरिष्ठ वर्ग में ओजश्वनी सदन से कुण् राधेय प्रथम एवं तपश्वनी सदन से कुण् योगिष्ठा दूसरे स्थान पर रहीं ।कनिष्क वर्ग में ओजस्वनी से अवनि चौधरी प्रथम एवं तेजस्वनी सदन से कुण् सिया वर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।
डॉण् संजीव श्रीवास्तव ने परिणाम घोषित करते हुये कहा कि मीडिया सभी में वैचारिक शक्ति और चेतना का संचार करती हैए मीडिया को अनेक क्षेत्रों की खबर तटस्थ होकर एवं निर्भीक होकर देना चाहिए उन्होंने कहा कि समाज को मीडिया के गुण दोष को समझ कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
डॉण् उमाशंकर राही ने कहा कि पत्रकारिता के स्तंभ थे भानु प्रताप शुक्लए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता ही पत्रकार का धर्म है। पत्रकार की कलम समाज और देश की विसंगतियों को सरकार तक पहुंचाने का एक सवल और सक्षम माध्यम है।
प्रधानाचार्या डॉण् कल्याणी दीक्षित ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रतियोगितायें छात्राओं के चिंतन को प्रखर बनाती हैं सोचनेएसमझनेए बोलने का अभ्यास होता है। प्रतियोगितायें छात्रों में आत्म विश्वास पैदा करती हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.