मथुरा5.10.2024*सडक सुरक्षा पखवाडा” अभियान के अंतर्गत जनपद मथुरा में यातायात नियमों के संबंध में आमजनमानस को जागरूक किया गया
*उ0प्र0 सरकार के मंशानुरुप दिनांक 02.10.2024 से 16.10.2024 के मध्य चलाये जा रहे ”सडक सुरक्षा पखवाडा” अभियान के अंतर्गत जनपद मथुरा में यातायात नियमों के संबंध में आमजनमानस को जागरूक करने व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही का विवरण निम्नवत है–*
मथुरा संवाददाता ÷बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
आज दिनांक 05.10.2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, मथुरा के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात व एआरटीओ एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात जनपद मथुरा के नेतृत्व में *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान* के अन्तर्गत आमजनमानस को यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया गया, सडक सुरक्षा पखवाडा अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों *(जैसे:- दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ना चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि)* के प्रति जागरुक करना है।
➡️ जनपद मथुरा में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत दिनांक 05.10.2024 को विधि विरुद्ध चल रहे कुल 628 वाहनों के चालान किये गये व यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत जगह-जगह अभियान चलाकर पम्पलेट वितरित कर वाहन चालकों को जागरूक कर प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गयी।
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*