मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न
संवाददाता कशिश सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा के मोहाली रोड स्थित जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए
जाने का आरोप सामने आया है, जिससे उसका पूरा शरीर सुन्न हो गया है।
बच्ची का पिछले तीन दिनों से इलाज जैन हॉस्पिटल में चल रहा था।
इलाज के दौरान उसे ऐसा इंजेक्शन लगाया गया, जो कथित तौर पर डोज से अधिक था।
इंजेक्शन लगने के बाद बच्ची की स्थिति बिगड़ गई, और शरीर सुन्न हो गया।
इससे आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए हैं।
जैन हॉस्पिटल मथुरा में बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन देने का मामला, परिजनों में रोष
मथुरा के मोहाली रोड स्थित जैन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची पिछले तीन दिनों से अस्पताल में चारु जैन की देख रेख मै इलाज चल रहा था। उसे एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उसका पूरा शरीर सुन्न हो गया और स्थिति गंभीर हो गई।
जब ये घटना हुईं उसके बाद बच्ची के साथ मिलने नहीं दिया बच्ची के परिजन आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर के बाहर एकत्रित हो गए। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण बच्ची की तबीयत बिगड़ी और उसे जान का खतरा बना हुआ है।
परिजनों ने प्रशासन से जांच की मांग की है तथा संबंधित डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है। मौके पर स्थानीय लोग और कुछ सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।
मामले की तत्काल जांच कराई जाए दोषी चिकित्सक और स्टाफ पर कानूनी कार्रवाई हो पीड़ित बच्ची को बेहतर मेडिकल सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए ।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):