सोंख गोवर्धन
मथुरा5अगस्त24*सोंख देहात के गांव नगला आशा में नहीं आते हैं सफाई कर्मचारी,ग्रामीणों में बीमारी फैलने का भय
सोंख देहात गांव नगला आशा में नहीं आते सफाई कर्मचारी करते हैं मनमानी ग्रामीणों ने कई बार शिकायत डीपीआरओ से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों में बीमारी फैलने का डर है बरसात के मौसम में नाली गंदगी से भरी हुई है मच्छर पैदा हो चुके हैं प्रशासन का इधर कोई ध्यान नहीं है सफाई कर्मचारी से गोविंद सिंह आदि ग्रामीण ने कहा तो उन सफाई कर्मचारि के पति ने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मेरी उच्च अधिकारियों से पहुँच है जिसमें एक सोंख से बाल्मीकि लड़के को ₹300 के हिसाब से कई महीने में एक दिन लाता है तब वाल्मीकि लड़के से पूछा गया तो वह कुछ नहीं बता पाया सफाई कर्मी के पति ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों को धमकाया फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*