August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा5अगस्त24*समता फाउण्डेशन ने शुरू किया समान शिक्षा अभियान।

मथुरा5अगस्त24*समता फाउण्डेशन ने शुरू किया समान शिक्षा अभियान।

मथुरा5अगस्त24*समता फाउण्डेशन ने शुरू किया समान शिक्षा अभियान।
समान शिक्षा व जातिवाद को मिटाने कि मांगो को लेकर बैठे क्षात्र।

समान शिक्षा जनजागरण का किया शुभारंभ कृष्णा नगर बिजली घर कैंप कार्यालय पर भारत में गैर बराबरी भेदभाव असमानता दूर करने की मांग लिखी पट्ठिका हाथों में लें कर समान शिक्षा कानून व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर बैठे दिखे छात्र। नरेश कुमार के द्वरा किया गया। अभियान का सुभारंभ वह अपने संबोधन में कहा भारत में वन नेशन वन एजुकेशन की आवश्यकता है।जिससे समस्त समस्याओं का सामाधान हो जायेगा संबैधनिक स्तर पर बराबरी के सपने को पुरा किया जा सकता है। समान शिक्षा के जरिए साथ ही कहा राजा की हो या रंगकी संतान सब की शिक्षा हों एक समान रमेश सैनी एवं लुकेश कुमार रही ने संयुक्त छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा समान शिक्षा भारत में चँहुमंखी गैर बराबरी को दुर करेगा। अभियान शुभारंभ के दौरान समाजवादी पार्टी मथुरा वृंदावन विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद लोधी एंव चित्रसेन मौर्य ,छात्र नेता भानु प्रताप सिंह ,लव कुमार ,मनीष पिप्पल ,अंकित सागर ,राज गब्बर विवेक कुमार आकाश बाबू ,भोला कर्दम आदि।

Taza Khabar