मथुरा5अगस्त24*लेजर विधि द्वारा केएम में हो रहे है ऑपरेशन
पाइल्स, फिस्टूला, सर्कमसीजन, पायलोनिडल साइनस के मरीजों का हुआ सफल ऑपेरशन
मथुरा। केएम स्वास्थ्य की राजधानी में सर्जरी विभाग ने आधुनिकतम लेजर विधि से पाइल्स, फिस्टूला, सर्कमसीजन का सफल ऑपेरशन किया गया है। मथुरा से आए 23 वर्षीय विकास, 19 वर्षीय गोविन्द और 8 वर्षीय बालक नक्की का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. संकल्प श्रीवास्तव, डा. अजय जैन, डा. सागर मित्तल ने सफल ऑपरेशन किया।
डा. संकल्प श्रीवास्तव ने बताया कि लेजर विधि द्वारा किए जाने वाले सभी ऑपरेशन में कोई भी चीरा या टांका नहीं लगाया जाता है। रक्तस्राव भी न के बराबर होता है। वहीं मरीज उसी ही दिन घर जा सकता है। फिलहाल तीनों मरीज स्वस्थ है, उनकी छुट्टी हो चुकी है।
ऑपरेशन थियेटर में एडीशनल मेडीकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. अजय अग्रवाल, डा. अजय जैन, डा. संकल्प श्रीवास्तव, डा. सागर, डा. बच्चू श्रीवास्तव, डा. स्नेहल सिंह, डा. भूपेन्द्र सिंह, डा. दुर्गेश, डा. पल्लवी, डा. सौम्या, डा. प्राकृति के अलावा एनेस्थीसिया टीम में डॉ. अरुणा महेंता, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ. अंचल जैन, डॉ. रुचिरा सरकार, डॉ. युवराज एवं ओटी इंचार्ज राहुल, कीर्तिका, संदीप आदि मौजूद रहे।
केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने लेजर विधि से हुए सफल ऑपरेशन के लिए सर्जरी विभाग की टीम को बधाई देते हुए बताया कि केएम अस्पताल स्वास्थ्य की राजधानी है यहां सेवाओं, सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। गांव गांव में खुली ओपीडी सेंटरों पर अब इलाज के साथ-साथ दवाएं भी निःशुल्क दी जा रही है।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।