मथुरा से संवाददाता चंद्रवीर सिंह की खास खबर यूपी आजतक
मथुरा5अक्टूबर24*महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
वृंदावन । कान्हा की नगरी
श्रीधाम वृंदावन में चल रहे 5148 वे जयंती महोत्सव के तृतीय दिवस नगर ने महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन की अग्रवाल सभा के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई। जगह-जगह उपहार भेंटकर लोगों ने महाराजा अग्रसेन व 18 राजकुमारों का स्वागत किया
शोभा यात्रा नगर गोपीनाथ बाजार से हर्षोल्लास एवं धूमधाम से शुरू हुई। अग्रवाल सभा के संरक्षक सेठ नारायण दास अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल गया वाले, रहीश बाबू गणेश शरण अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अजय अग्रवाल मूर्ति वाले, धनेंद्र अग्रवाल बॉबी, आलोक बंसल व जुगल अग्रवाल अग्रवाल सभा की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा महाराजा अग्रसेन के स्वरूप का पूजन किया गया। शोभा यात्रा गोपीनाथ बाजार से प्रारंभ होकर रंगजी मंदिर, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी, पुराना बजाजा, बनखंडी तिराहा, शक्कर सिंधी धर्मशाला तिराहा, भट्टर भवन, सीएफसी चौराहा, अनाज मंडी तिराहा, प्रताप बाजार, बड़ी सब्जी मंडी, लोई बाजार होते हुए अग्रवाल धर्मशाला शाहजी मंदिर पहुंची और समापन हुआ। धनेंद्र अग्रवाल बॉबी, आलोक बंसल व अजय अग्रवाल मूर्ति वाले ने बताया कि सप्त दिवसीय अग्रसेन मेले का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी अग्रकुल महाराज अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई है। जिसमें महाराजा अग्रसेन बग्गी विराजमान होकर अग्रवंश को दर्शन दे रहे है। साथ ही अग्र कुल के अठारह राजकुमार शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे है। शोभायात्रा में सुरेश चंद्र कपड़ा वाले,राकेश अग्रवाल मिठाई वाले, विष्णु अग्रवाल, प्रेम किशोर मानसिंहका, अनिल अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, अनिल बजाज, विपिन चूना वाले, बब्बू चंदन वाले, गिरिधारी अग्रवाल मुकुट वाले, लक्ष्मी नारायण पंसारी, दीपक पोशाक वाले आदि मौजूद रहे।
More Stories
अनूपपुर21दिसम्बर24*रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन*
मथुरा 21 दिसंबर 2024*पीसीएस परीक्षा केन्द्र निरीक्षण*
हरिद्वार21दिसम्बर24*पुलिस ने 5 ली० अवैध कच्ची और 96 पाऊच देशी शराब माल्टा के बरामद किए*