मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
RSS के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा कहा गया कि जनसंख्या को बढाने के लिए तीन बच्चे आवश्यक है।तो दूसरी तरफ़ संजय गाँधी का नारा, हम दो हमारे दो इंडिया की पॉपुलेशन को कम किया जाए, दो से अधिक बच्चे हुए तो सरकारी नौकरी नहीं इधर महिलाओं ने भी सरकार पर उठा दिए सवाल।
रिपोर्ट कु0 सोनम
डॉ0 नम्रता स्त्री रोग विशेषज्ञ
जनसंख्या की बढ़ाने की लिए तीन बच्चे आवश्यक हैं, ऐसा नहीं हैं बच्चे दो ही बहुत हैं, और मेरे पास ऐसे जोड़े भी आते हैं जो लेट शादी करते हैं उनमें ऐज फैक्टर के फर्क होता हैं और फिर बदलता लाइफ स्टाइल, केमिल, फास्टफूड, आदि मेरा कहना यह हैं समय से शादी और बच्चे प्लान करे करे।
डॉ0 आरती स्त्री रोग विशेषज्ञ
भागवत की तीन बच्चो की बात के बिल्कुल पछ में नहीं हु चाइना जैसी कंट्री में भी एक बच्चा चाह रहे हैं, दो बच्चो के पालन पोषण अच्छे से कर पाएंगे जनसंख्या पहले ही बहुत हैं जरूरी नहीं तीसरा बच्चा प्लान करे, पढ़ाई, नौकरी, यह भी तो हम देखेंगे सरकार किताबों तक तो टैक्स वसूलती हैं।
डॉ0 भारती
मेरा मानना हैं संजय गांधी सही थे कि बच्चे दो होने चाहिए, जनसंख्या पहले से बहुत हैं उसे बढ़ाने के लिए तीसरे बच्चे की जरूरत नहीं है इतना और व्यवसाय भी तो नहीं हैं, बच्चों का भविष्य उनकी नौकरी , स्टूडेंट्स को एक नौकरी तो मिलती नहीं हैं, ऊपर से पॉपुलेशन को बढ़वा रहे हैं मै मोहन भागवत की बात से सहमत नहीं हूं।
एडवोकेट संगीता शर्मा
मोहन भागवत का यह कथन गलत है सरकारी नौकरी पर खुद ही कंडिशन्स लगाते हैं की दो बच्चो से ज्यादा हुए तो नौकरी नहीं मिलेगी जनसंख्या को बढाने के लिए इनके पास इतनी नौकरियां, इतने कुटीर उद्योग, इतने आवास हैं। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं।
एडवोकेट ममता मोदी
मोहन भा और कितनी पॉपुलेशन बढ़ाना चाहते हैं, अधिक बच्चे पैदा करने वालों को मोहन भा किया दे रहे हैं पहले पॉपुलेशन को नियंत्रित करो फ़िर पॉपुलेशन को बढ़ाओ, खाने और बच्चे पैदा करने का काम जानवर भी करते है।
पिंकी सबिता हाउस वाइफ
देश की पॉपुलेशन की बहुत चिंता है भागवत जी को तो ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह भाजपा को दे, सरकार किया नौकरी दे रही है, किसानों को दाम दे रही हैं, पढ़ाई दे रही हैं, या फिर सब फ्री हो जाएगा।

More Stories
छत्तीसगढ़ 19 जनवरी 26 * तेलंगाना भाजपा का बड़ा दावा। ..
पूर्णिया बिहार 19 जनवरी26 * ट्रक ने कुचल डाला जिस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………