मथुरा4अगस्त24*अखिल भारतीय कायस्य महासभा मथुरा द्वारा हरियाली तीज का भव्य महोत्सव
मथुरा से रिपोर्टर कु0 सोनम यूपीआजतक
अखिल भारतीय हिंदू महा सभा द्वारा हरियाली तीज का महोत्सव खंडेलवाल सेवा सदन में रखा गया जहां अखिल हिंदू महासभा की महिलाएं हिंदू रीति रिवाज सांस्कृतिक तरीके से किया शुभारंभ शामिल पूर्व पार्षद व जिला अध्यक्ष मनोज सक्सेना महानगर अध्यक्ष शोभित कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष महिला प्रकोस्ट चंद्रा सक्सेना आदि अखिल हिंदू महासभा के सभी पदाधिकारी व युवा पीढ़ी नई भी नृत्य कर किया कलाओ का प्रदर्शन! माता ने बहनों ने लिया इसमें भर चढ़कर भाग हरियाली तीज का मौसम बड़े ही धूमधाम से ब्रज में मनाया गया खंडेलवाल सेवा सदन अखिल भारतीय द्वारा कश्यप द्वारा मनाया गया निवेदक मनोज सक्सैनापुर पार्षद एवं जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कश्यप महासभा मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय कस्टमर सभा महक श्रीवास्तव
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*